Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

दिल्ली में टी20 मैच से बढ़ा मेट्रो परिचालन का समय: वैशाली से 11.30 बजे तक और बॉटनिकल गार्डन से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी मेट्रो ट्रेनें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। पहला मैच शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। इस मैच को 35 हजार लोग देखने जा रहे हैं। इस मैच को देखने दिल्ली-एनसीआर के क्रिकेट प्रेमी भी पहुंचेंगे।

Advertisement

जो देर रात मैच देखकर घर लौटेंगे। उन्हें यात्रा में ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आखिरी मेट्रो ट्रेन के संचालन के समय में बदलाव किया है। दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों पर आज देर रात आखिरी मेट्रो कितने बजे तक उपलब्ध होगी।

आज रात ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर आखिरी मेट्रो 10.52 बजे के बजाय 11.25 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
आखिरी मेट्रो गाजियाबाद के वैशाली स्टेशन से सुबह 11.30 बजे के बजाय रात 11.30 बजे चलेगी।
द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा के लिए मेट्रो रात 10.32 बजे के बजाय रात 11.10 बजे चलेगी।
द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली गाजियाबाद के लिए आखिरी मेट्रो 10.50 बजे के बजाय 11.20 बजे चलेगी।
मैजेंटा लाइन (एल-8) पर नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से रात 11 बजे चलने वाली मेट्रो आज दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी।
58 स्टेशन ब्लू लाइन पर पड़ते हैं
मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से शुरू होकर नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक जाती है। इस मार्ग की लंबाई 56.11 किलोमीटर है। इस बीच, कुल 50 मेट्रो स्टेशन हैं। इस रूट की दूसरी लाइन यमुना बैंक स्टेशन से दिल्ली के वैशाली स्टेशन तक है। जिसकी लंबाई 8.5 किलोमीटर है। इसमें 8 मेट्रो स्टेशन हैं। कुल मिलाकर यह ब्लू लाइन 64.62 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ब्लू लाइन पर रोजाना करीब एक लाख यात्री सफर करते हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, लागू रहेगा रात का कर्फ्यू, जानिए डिटेल्स

Live Bharat Times

यूपी चुनाव: पुष्कर सिंह धामी चुकाएंगे सीएम योगी का कर्ज! जानिए क्या है मामला

Live Bharat Times

झारखंड रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव: 2500 फीट पर फंसे 14 में से 10 लोगों को बचाया गया; अब एक ही ट्रॉली में बचे हैं लोग

Live Bharat Times

Leave a Comment