Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

प्रयागराज हिंसा के पोस्टर: सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरों से पहचाने गए 95 आरोपी; 5 हजार बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस

 

दंगाइयों की तलाश में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रयागराज में पोस्टर लगाए जाएंगे। पुलिस इन तस्वीरों को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस कैमरे और लोगों के वीडियो से जुटाएगी। अपराधियों की शिनाख्त के 4 दिन बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है।

वहीं प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ ​​जावेद पंप के दो मंजिला मकान को रविवार को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. जावेद की बेटी ने इस हरकत को गलत बताया। जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

जावेद की पत्नी का कहना है कि घर उन्हीं के नाम था. यह घर उन्हें उनके पिता ने शादी से पहले तोहफे के तौर पर दिया था, जिसमें जावेद का मालिकाना हक नहीं है। फिर भी उन्हें नोटिस दिया गया। प्रशासन ने इस मकान को गिरा दिया। पूरे मामले में विकास प्राधिकरण ने कहा है कि इस मकान को बनाने के लिए नक्शा पास नहीं होना चाहिए.

थाने में एफआईआर कराकर नुकसान की भरपाई की जाएगी।
प्रयागराज रेंज के आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रयागराज हिंसा में कई स्थानीय लोगों के घर और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. लोग खुद थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं। उपद्रवियों से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। प्रयागराज के करेली और खुल्दाबाद थानों में अब तक 5 एफआरआई दर्ज किए गए हैं।

हिंसा मामले में अब तक 92 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. करीब 95 नामजद और 5 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 92 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अटाला मस्जिद के इमाम समेत 67 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपितों के पोस्टर 2 दिन में जारी होंगे
पुलिस अटाला, नुरुल्ला रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मीडियाकर्मियों द्वारा खींची गई तस्वीरों और वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. अब पुलिस इनकी तस्वीर निकालने के बाद पोस्टर रिलीज करने की तैयारी कर रही है. पुलिस दो दिनों में यह पोस्टर जारी करेगी।

अब तक की जांच में एक बात सामने आई है कि अटाला हिंसा में भाड़े के बदमाशों को भी बाहर से बुलाया गया था. पुलिस को इस बात का पता उस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चला। जिसमें दिख रहा है कि हिंसा से पहले अटाला इलाके के एक पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में बदमाश जमा हो जाते हैं और पेट्रोल खरीदते हैं. बदमाशों को नाश्ते के पैकेट भी बांटे गए हैं। इससे जांच एजेंसियों को बाहर से फंडिंग के पुख्ता सबूत मिले हैं।

घर गिराने को हाई कोर्ट में चुनौती देंगी परवीन
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार मास्टरमाइंड जावेद अहमद की पत्नी परवीन फातमा घर तोड़े जाने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगी. कुछ वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर याचिका दायर कर हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

अधिवक्ता केके राय ने बताया कि याचिका की तैयारी की जा रही है. कल दाखिल किया जाएगा और अदालत से सुनवाई का अनुरोध किया जाएगा। रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय से बात की। उन्होंने बताया कि नियमित याचिका दायर करने के लिए। पत्र सुना नहीं जा सकता। इसके बाद नियमित याचिका की तैयारी की जा रही है।

13 एफआईआर और 337 बदमाश गिरफ्तार
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य में 10 जून को हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार सुबह सात बजे तक कुल 337 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 गिरफ्तार किए गए हैं। कुल 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

मोगा में प्रेमिका को मिलने गए नौजवान का बेरहमी से कत्ल

Admin

बीजेपी का अभियान, आरएसएस की कमान योगी सरकार के मंत्री मैदान में उतरे, जानिए ‘सरकार जनता के द्वार’ की अंदर की कहानी

Live Bharat Times

दिल्ली हिंसा लाइव: पथराव के बाद पुलिस की 10 टीमें कर रही जांच, अब तक 14 गिरफ्तार; डीसीपी बोले- हमारे सब इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

Live Bharat Times

Leave a Comment