Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, तीन सीडीओ समेत 11 आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने 11 आईएएस और 11 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को हटाकर उन्हें नई पोस्टिंग दी। अंबेडकर नगर, रामपुर, बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी और फिरोजाबाद और सहारनपुर के नगर आयुक्तों को बदला गया है.

Advertisement

प्रेम प्रकाश मीणा को संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी यूपीसीआईडीए कानपुर नगर, प्रेरणा शर्मा को नगर आयुक्त फिरोजाबाद से अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रेटर नोएडा, धनश्याम मीणा को सीडीओ अंबेडकर नगर से मुनीद स्थानांतरित किया गया है.

सुधीर कुमार को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम अर्बन से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांदा से सीडीओ अंबेडकर नगर, ज्ञानेंद्र सिंह नगर आयुक्त, सहारनपुर बनाया गया है. गजल भारद्वाज को सीडीओ रामपुर से नगर आयुक्त सहारनपुर, नंद किशोर कलाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट वाराणसी सीडीओ रामपुर, पूर्ण वोहरा को संयुक्त मजिस्ट्रेट कुशीनगर सीडीओ बिजनौर बनाया गया है. महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर अपर आयुक्त मेरठ संभाग, अनिल कुमार सचिव एनईडीए एवं विशेष सचिव ऊर्जा विभाग प्रबंध निदेशक, यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लखनऊ एवं खेमपाल सिंह एडीएम नगर प्रशासन.

पीसीएस अधिकारियों में अमर पाल सिंह एडीएम (प्रशासन) लखनऊ, अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा, देवेंद्र पाल सिंह एसडीएम मथुरा, सचिव खुर्जा विकास सत्ता बुलंदशहर, नीलम उप आवास आयुक्त लखनऊ, सचिव एनईडीए, राजेश कुमार संयुक्त आयुक्त अग्रिन शामिल हैं. प्रियंका एसडीएम भदोही को एडीएम (न्यायिक) अंबेडकर नगर से एडीएम (न्यायिक) बुलंदशहर स्थानांतरित किया गया है।

बृजेश कुमार त्रिपाठी को एसडीएम लखनऊ से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी में स्थानांतरित कर सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी लखनऊ बनाया गया है। राजीव कुमार राय को एसडीएम वाराणसी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी, अमित कुमार द्वितीय को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं से एडीएम (सिटी ईस्ट) लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। बृजेश कुमार सिंह एसडीएम शामली को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, शुभी काकन एसडीएम लखनऊ को उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ और कामता प्रसाद सिंह सीडीओ बिजनौर को विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग।

 

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

 

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

दिल्ली: समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे

Live Bharat Times

खालिस्तान पर पटियाला में हिंसा: सिख-हिंदू संगठनों के बीच हुई फायरिंग, तलवारें चलीं, रात भर कर्फ्यू; आईजी समेत एसपी-एसएसपी हटाए गए

Live Bharat Times

प्रोटीन से भरपूर काबुली चने में छिपा है सेहत का खज़ाना

Live Bharat Times

Leave a Comment