Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

बीयर पीने से होते हैं फायदे ….. लेकिन थोड़ी थोड़ी पीया करो…..

अक्सर आपने लोगो को कहते सुना होगा की बियर पीने से कोई नुकसान नहीं होता, ये तो जौं का पानी है।  बात सही है बियर पीने से कोई नुक्सान नहीं होता लेकिन तब तक ही जब तक इस एक निश्चित मात्रा में  पीया जाए।  कहा भी गया है की अति हर चीज़ की बुरी होती है , अधिक मात्रा में तो किया गया भोजन भी स्वास्थ को नुक्सान देता है।  बात अगर बियर की करे तो यदि लगभग 350 ml बियर का सेवन रोज किया जाए  तो ये आपकी सेहत को फायदा ही पहुंचाएगी। यहाँ हम किसी भी प्रकार के नशे को बढ़ावा नहीं दे रहे बल्कि सीमित मात्रा बीयर के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में बता रहे हैं।

Advertisement

एक निश्चित मात्रा में नियमित रूप से बियर के सेवन से कई फायदे होते हैं जैसे :-

1 . पथरी में फायदा -पथरी के इलाज में बियर पीने से फायदा होता है।  अगर आपको पथरी की समस्या है तो रोज़ाना एक बीयर पीने से यह धीरे-       धीरे पेशाब के रास्ते निकल जाएगी।रिसर्च में पता चला कि रोजाना एक बियर पीने से किडनी में स्टोन होने का खतरा 40% तक कम हो जाता है। वजह यह है कि बियर में पानी और शराब दोनों होती हैं, जिससे पेशाब पतली होती है और बहाव तेज़ होता है। इससे स्टोन बनने का खतरा कम होता है।

  1. दिल की बीमारी में सहायक :- यदि आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो रोजाना एक गिलास डार्क या स्ट्रांग बियर पीने से दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना कम होती है।
  2. स्ट्रोक की समस्या में सहायक :- किसी भी व्यक्ति स्ट्रोक तब आता है जब उसके दिमाग में खून का थक्का जमने लगता है। बियर पीने से खून का संचार तेज़ हो जाता है इससे खून का थक्का जमने की आशंका कम हो जाती है।
  3. हड्डियों की मजबूती के लिए :- बीयर में सिलिकॉन नाम का तत्व होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। यदि आप रोजाना एक या दो गिलास बियर पीते है तो आपकी हड्डिया मजबूत बनती हैं।
  4. डायबटीज़ में बचाव :- डायबटीज़ भारत में तेज़ी से बढ़ती हुई बीमारी है। बियर के सेवन से type 2 डायबटीज़ की सम्भावना काफी कम हो जाती है।  वजह यह है कि बियर में मौजूद शराब शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाती है, जो डायबिटीज़ रोकने में मदद करती है।
  5. डैंड्रफ से बचाव :- इसके तो अब विज्ञापन भी आने लगे। बियर को डैंड्रफ खत्म करने का नैचुरल उपाय माना जाता है। बियर से बाल धोने से बियर वाले शैंपू से बाल धोने से डैंड्रफ कम होगा और आपके बाल शाइनीं दिखेंगे।

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Skin Care Tips: इन 3 तरीकों से घर पर बनाएं नाइट क्रीम, त्वचा की हर समस्या दूर हो जाएगी

Live Bharat Times

यदि हो जाए टायफाईड तो करे इन चीजों का भोजन, मिलेगी तुरंत राहत

Admin

बच्चे भी गठिया से पीड़ित हो सकते हैं… और जानें

Live Bharat Times

Leave a Comment