Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत

हिमालय पर माइनस 10 डिग्री तापमान पर सूर्य नमस्कार करके बनाया रिकॉर्ड

श्रीराम ठोलिया –

Advertisement
जयपुर – सामान्य 10 डिग्री तापमान में ही हमे ठंड लगने लग जाती है …  अगर यही तापमान माइनस 10 डिग्री हो और जगह हो हिमालय तो केसा लगेगा और इस तापमान में सूर्य नमस्कार है ना दांतों तले ऊँगली दबाने वाली बात …जयपुर की पर्वतारोही निवेदिता कौर और उनके साथी कार्तिक खंडेलवाल ने समुन्द्रतल से 17,163 फीट की ऊंचाई पर 30-30 सूर्य नमस्कार किए। हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में स्थित माउंट यूनम एक्सपीडिशन पर माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान और ऑक्सीजन का लेवल 11 फीसदी पर सूर्य नमस्कार करके रिकार्ड बनाया है। सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट को एनिटाइम, एनिवेयर, एनिवन नाम दिया। निवेदिता ने समुन्द्रतल से 15,419 फीट की ऊंचाई पर लेह मनाली मार्ग पर स्थित बैस कैंप भरतपुर टेंट कॉलोनी से एक्सपीडिशन शुरू किया। यहां पर दोनों पर्वतारोहियों ने 75- 75 सूर्य नमस्कार कर, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को समर्पित किए। निवेदिता ने बताया कि फ्री फिटनेस में सूर्य नमस्कार ऐसी क्रिया है जिसके लिए किसी प्रकार के खर्चं या उपकरण की आवश्यकता नहीं होती। इसे कभी भी हम किसी भी स्थान पर कर सकते हैं। सूर्य नमस्कार फुल बॉडी एक्सरसाइज है जिससे सभी मांसपेशियों तथा लंग्स की एक्सरसाइज हो जाती है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

अवैध प्रवेश मामले में मेहुल चोकसी को मिली राहत: डोमिनिका ने किया बरी, 2021 में एंटीगुआ से गायब

Live Bharat Times

यूपी में सीएम योगी का बड़ा फैसला: धार्मिक जुलूस के लिए अनुमति जरूरी, धर्मस्थल से बाहर न जाए लाउडस्पीकर की आवाज

Live Bharat Times

Weather Update : दिल्ली समेत इन 6 राज्यों में तीन दिन होगी भारी बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच मौसम में होगा बड़ा बदलाव

Live Bharat Times

Leave a Comment