Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेक

टीवीएस ने अपनी नई बाइक रनिंन रोड स्टार लोंच की है जानिए क्या है इस बाइक की खासियत

बाजार में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काफी चेंजिंस देखने को मिल रहा है। चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर हो, इन सभी में बड़े पैमाने पर लोगों की डिमांड के हिसाब से फिर नई टेक्नोलॉजी को लेकर बदलाव देखने को मिलता है। बहुत सारी कंपनियां फोरव्हील और टू व्हीलर के डिजाइन फीचर्स टेक्नोलॉजी इन सभी चीजों का बहुत अच्छी तरीके से लोगों के हिसाब से ख्याल रखती है।
एसे में ही टीवीएस कंपनीने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च की है। रनिंन इसका नाम है टीवीएस ने रखा है। अब तक यह पहली बाइक है जो न्यू रेट्रो रोड स्टार बाइक है। डेढ़ लाख की कीमत की यह बाइक है और 225cc की यह बाइक की क्षमता है। सिंगल और नए स्प्लिट डबल क्रैडल फ्रेम के साथ यह बाइक नजर आएगी औरभी कई खासियत इस बाइक की है जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जेसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। अलग-अलग कलर में यह बाइक आप को दिखेगी। रोमिं में क्रोम केसिंग फ्लोटिंग डीजल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिंगल पीस सीट 3D टीवीएस लोगों यह सभी के साथ मैट ब्लैक के साथ राउंड सेटेलाइट क्लस्टर भी दिया गया है। टीवीएसने शानदार और बहुत ही अच्छी बाइक बनाई है।
टीवीएस की इससे पहले स्पोर्ट्स बाइक में अपाचे बाइक काफी हिट हुई थी। तभी से टीवीएस ईसपर लगातार काम कर रही है और आने वाले दिनों में टीवीएस अपाचे आरआर 310 का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है। टीवीएस ने बाइक के फॉर्मेट में काफी चेंज किए है इसका उदाहरण हमें देखने को मिला है।

Advertisement

 

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Redmi 10 में होगा 50MP का मेन कैमरा, भारत में 17 मार्च को होगा लॉन्च

Live Bharat Times

मार्च में आ रहा है मोटोरोला का खास स्मार्टफोन, नहीं दिखेगा सेल्फी कैमरा

Live Bharat Times

कॉल करने वालों की पहचान के लिए सरकार की पहल: अब बिना ट्रू कॉलर के कॉल करने पर भी नंबर के साथ दिखेगा नाम

Live Bharat Times

Leave a Comment