Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

किसके उपयोग से जल्द कम होगा वजन : ग्रीन टी या ब्लैक टी……

आज के तेज भागदौड़ की ज़िन्दगी और अनियमित खानपान के चलते लोगो को वजन तेजी से बढ़ रहा है।  अपने इसी बढ़ते हुए वजन को कम करने के लिए लोग अपनी डाइट में कई चीज़ो को इस्तेमाल करते हैं।  कुछ लोग वजन कण्ट्रोल करने के लिए अपने पेय पदार्थ में ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ब्लैक टी को पसंद करते हैं।  इन दोनों में ही कैलोरी की मात्रा कम होती है. साथ ही कई शोध ये भी साबित करते हैं कि ग्रीन टी और ब्लैक कॉफ़ी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है और फैट बर्न की प्रक्रिया को बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन दोनों में से वजन को कम करने में ज्यादा उपयोगी कौन सा पेय पदार्थ है.

Advertisement

ग्रीन टी :  ग्रीन टी में कैफ़ीन की मात्रा बेहद ही कम होती है,इससे अलग ग्रीन टी के अंदर कैटेचिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होता है। यह यौगिक ना केवल मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकता है बल्कि शरीर में अतिरिक्त वसा को तोड़ने में भी आपके काम आ सकता है। ऐसे में आप 2 से 3 कप का सेवन नियमित रूप से कर सकते हैं। हालांकि ग्रीन टी के अंदर कैफ़ीन की कुछ मात्रा मौजूद होती है. ऐसे में सीमित मात्रा में ही ग्रीन टी का सेवन करें. वरना इससे अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

ब्लैक टी :  ब्लैक कॉफ़ी को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। खासकर वे लोग जो अपना वजन कम करने चाहते हैं वे अपनी डाइट में ग्रीन टी की बजाय ब्लैक कॉफ़ी को जोड़ते हैं। ब्लैक कॉफ़ी क्रीम और चीनी दोनों के बिना बनती है। ऐसे में इसके सेवन से वजन को कम किया जा सकता है। हालांकि ज्यादा मात्रा में इसका सेवन हानिकारक भी हो सकता है। ब्लैक कॉफ़ी में कैफीन पाया जाता है जो ना केवल मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकता है, बल्कि शरीर में ऊर्जा के स्तर को भी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।

किसका उपयोग करे:  वजन कम करने के लिए दोनों ही बेहद उपयोगी है। ऐसे में दोनों को अपनी डाइट में जोड़ा जा सकता है। अगर स्वास्थ्य की नजरिये से देखा जाए तो ब्लैक कॉफ़ी की तुलना में ग्रीन टी अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि आप अपनी डाइट में डॉक्टर की सलाह पर ही बदलाव करें।

Follow us on Facebook, Twitter & Youtub

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

छोटी सी इलाइची में भरे भरे गुण होते हे। जाने फायदे और नुकसान भी।

Live Bharat Times

Health Tips: शराब का नशा उतारना हो या कम करना हो बैड कोलेस्ट्रॉल, खाने में शामिल करें ये फल

Live Bharat Times

Stomach Problem: क्या पेट से आवाज आना सामान्य है? जाने

Live Bharat Times

Leave a Comment