Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

फरीदाबाद: सैर-सपाटे तक सीमित रहा भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर : ललित नागर

फरीदाबाद, 17 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर को नूंह (मेवात) जिले का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर जिले के कांग्रेसियों एवं क्षेत्र के आमजन में हर्ष का माहौल है। उनकी नियुक्ति पर आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, संजय कौशिक चेयरमैन सहित अनेकों कांग्रेसजनों ने सेक्टर-17 स्थित उनके निवास पहुंचकर उनका मुंह मीठा कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisement

इस मौके पर सभी कांग्रेसजनों का अभिवादन करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और कांग्रेस संगठन को मजबूत और एकजुट करने का काम करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने सूरजकुंड में आयोजित हुए भाजपा के तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाईयों ने इस शिविर में फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले और हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में हुए घोटाले की चर्चा की? क्या इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपाईयों ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद जो मामूली बरसात में जलमग्र हो जाती है, उसके निराकरण की कोई चर्चा की? आज जिले के लोग बिजली, पानी, सीवरेज और टूटी सडक़ों जैसी बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे है, क्या इस शिविर में इसकी चर्चा की गई? उन्होंने कहा कि भाजपाईयों का यह प्रशिक्षण शिविर केवल सैर सपाटे तक सीमित रह गया है, उन्होंने जनमुद्दों पर चर्चा करने के बजाए लोगों की खून पसीने की कमाई किस घोटाले के माध्यम से हड़पनी है, इसकी योजनाएं बनाई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए दुर्भागय की बात है जो उन्हें ऐसी नकारा सरकार मिली है, जो उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से आमजन की आवाज बनेगा और आने वाले समय में इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है और पूर्व विधायक ललित नागर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी संगठन ने यह साबित भी कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति को लेकर जबरदस्त उत्साह है और आने वाले निगम में में कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस अवसर पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष अभिलाष नागर, टीकाराम  नागर, संतलाल, विजय भीमबस्ती, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सन्नी बादल, प्रेम कुमार सिंह सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 Follow us on FacebookTwitter & Youtube.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

अंबानी से मिले मुंबई में योगी जी जानिए क्या है वजह

Admin

यूपी में भारी बारिश, लखनऊ, झांसी में 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद

Live Bharat Times

जानिए भारत के VIP पेड़ के बारेंमे जिसकी 24 घंटे पुलिस करती है सुरक्षा, मेडिकल चेकअप होता है, पत्ता टूटने पर प्रशासन में मच जाती है हलचल

Live Bharat Times

Leave a Comment