Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

टीवी के कृष्णा से आशीर्वाद लेते थे लोग, घर के बाहर लग जाती थी भक्तों की लाइन

देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार भी भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।  जन्माष्टमी के अवसर पर अक्सर लोगों को टीवी के मशहूर ‘श्री कृष्णा’ स्वप्निल जोशी याद आते हैं। रामानंद सागर ने ‘रामायण’ जैसे कई धार्मिक टीवी सीरियल्स का निर्माण किया, जिसमें से ‘कृष्णा’ भी था। 90 के दशक के लोगों को याद होगा जब नेशनल टीवी पर हर रविवार ये धार्मिक शो आता था। ‘श्री कृष्णा’ के किरदार में स्वप्निल जोशी को इतना पसंद किया गया की लोग उन्हें ही ‘भगवान कृष्ण’ की तरह पूजने लगे। उनकी एक झलक पाने के लिए घर और सेट पर भारी भीड़ जमा हो जाती थी। जन्माष्टमी के मौके पर ये संख्या और भी अधिक हो जाती थी। स्वप्निल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘उत्तर रामायण’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर की,लेकिन लोगों के बीच उन्हें ‘कृष्णा’ से पहचान मिली। इस रोल को निभाए अब उन्हें 30 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इंटरनेट पर लोग इस धार्मिक शो को देखना पसंद करते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर स्वप्निल ने शो की एक क्लिप शेयर कर अपने किरदार को याद किया।

उन्होंने लिखा, ‘लगभग 30 साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी ये किरदार सबसे प्यारा है. इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद. हैप्पी जन्माष्टमी. राधे-राधे.’ स्वप्निल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘कृष्णा’ के बाद लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे. जहां भी जाते, लोग उनके पैर छूते थे. इतना ही नहीं घर के बाहर भी उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग आते थे.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

नेपाल हादसे में मारे गए लोगो के परिजन को मिलेगा मुआवजा,मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Admin

बैकस्टैब या ब्लैकमेल नहीं करेंगे: कर्नाटक सरकार पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक से पहले बोले शिवकुमार

Live Bharat Times

दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियां केंद्र की हैं, ‘जब्ती’ का कोई सवाल ही नहीं: मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Live Bharat Times

Leave a Comment