Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

तीन साल बाद खोले गए बीसलपुर बांध के गेट ,

बीसलपुर बांध से अजमेर और टोंक जिले के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। भारी बरसात की वजह से बांध पूरी तरह से लबालब हो गया है। बांध में पानी का स्तर 315.09 पर पहुंच गया। बांध के पूरा भरने में सिर्फ 40 सेंटीमीटर की कमी रह गई। ऐसे में गुरुवार को बांध के गेट खोले जा सकते हैं। बता दें कि त्रिवेणी नदी का गेज 5.20 मीटर पर बह रहा है।
टोंक जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने बताया कि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांध की लगातार निगरानी की जा रही थी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को बांध का जल स्तर 315.09 पहुंचे पर बांध के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। बांध में 40 सेंटीमीटर पानी आता तो यह खतरे के निशान से ऊपर चला जाता। इस कारण गुरुवार को गेट खोला जाएगा। बता दें कि बीसलपुर बांध के तीन साल पहले गेट खेले गए थे। साल 2019 और 2016 में बांध के लबालब होने पर गेट खोलने पड़े थे। बांध के 12 गेट खोलकर एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया था। बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना है। इसका निर्माण कंक्रीट से हुआ हैं। यह बांध जयपुर, टोंक, अजमेर समेत कई शहरों की प्यास के अलावा सिंचाई की जरूरतों को पूरा करता है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

कभी सोचा है की छत पर लगी ये स्टील की टोकरी जैसी आकार क्या है और क्यों लगी है।

Live Bharat Times

राजस्थान: गायत्री बिश्नोई को AAP ने बनाया राजस्थान महिला विंग का अध्यक्ष? टीवी शो और फिल्मों में भी किया है काम

Admin

यूपी – बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,

Live Bharat Times

Leave a Comment