Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

अगर आपकी भी चांदी की चीज़े काली पड़ गई हे तो इन घरेलु नुस्खों से फिर से चमकाए।

आपके घर में भी चांदी के गहने, बर्तन या चांदी की मूर्तियां होंगी जो रखे रखे काली पड़ जाती है। दीपावली पर लाए या गिफ्ट में चांदी के सिक्के भी काले पड़ जाते हैं तो काफी गंदे लगते हैं। दरअसल चांदी की चीजें जब इस्तेमाल में नहीं लाई जाती तो इनकी चमक फीकी पड़ जाती है औऱ इनका रंग काला पड़ने लगता है।

 घरेलु नुस्खों:
1)सफेद सिरका
व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका अच्छा क्लींजनर है। सफेद सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें नमक मिलाइए और इसमें अपना चांदी का सामान डाल दीजिए। 15 मिनट तक इंतजार कीजिए और फिर चांदी के सामान को निकाल कर किसी कपड़े की सहायता से साफ करके साफ पानी से धो लीजिए। चांदी चमक उठेगी।

2)एल्युमिनियम फॉयल
जी हां, खाना पैक करने वाला एल्युमिनियम फॉयल आपके घर में रखी चांदी को चमका कर बिलकुल नए जैसा कर देगा। सबसे पहले एक लीटर पानी kaएक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब चांदी का सामान इस पानी में डाल दें। कुछ देर पड़ा रहने दें और फिर इनको पानी से निकाल कर एल्युमिनियम फॉयल से रगड़ लें। कालापन दूर हो जाएगा और आपकी चांदी बिलकुल निखर जाएगी।

3)हैंड सेनिटाइजर
कोरोना काल में लगभग हर घर में हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग हो रहा है। आप चाहें तो इससे चांदी के पुराने सामान को चमका सकते हैं। हैंड सेनिटाइज को किसी कटोरी या बर्तन में निकाल लीजिए। अब चांदी का सामान इसमें भिगोकर रख दीजिए। 15 मिनट बाद इसे सेनिटाइजर से निकाल कर किसी स्क्रब की मदद से रगड़िए और सेनिटाइजर में फिर डाल दीजिए। दस मिनट बाद आपकी चांदी चमचमा उठेगी।

4)टूथपेस्ट
आप दांत साफ करने के लिए जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, वो आपके घर की चांदी को भी चमका देगा। किसी पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर चांदी के सामान पर रगड़िए।अच्छी तरह रगड़ने के बाद इस चांदी को गर्म पानी में डाल दीजिए और कुछ वक्त बाद साफ पानी से धो लीजिए। आपकी चांदी चमक जाएगी।

5)टमाटर का सॉस
टमाटर के सॉस से भी चांदी को चमकाया जा सकता है। आपको टमाटर के सॉस को चांदी के सामान पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। लगभग 20 मिनट बाद किसी साफ कपड़े से चांदी को रगड़कर साफ कीजिए और फिर गर्म पानी से धो लीजिए।

6)बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा सबसे अच्छा नैचुरल क्लींजर कहा जाता है। बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पतला सा पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चांदी के सामान पर लगाइए औऱ किसी स्क्रब या टूथब्रश की सहायता से रगड़िए। इससे चांदी का कालापन दूर होगी और वो चमक उठेगी।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

गोरखपुर में कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मार दी गोली, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा

Live Bharat Times

WPL में हो रहे है वाइड-नो बॉल के रिव्यू, IPL में भी लागू होगा ये नियम..!

Live Bharat Times

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय फिल्म दिवस के अवसर पर मूवी टिकट फीस पर भारी छूट देने का फैसला किया है

Live Bharat Times

Leave a Comment