Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Other

लर्निंग एवं स्‍थाई लाइसेंस प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

1.  परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की वेब साईट www.transport.rajasthan.gov.in पर ‘लाईसेंस सम्‍बंधी सेवाओं हेतु ऑन लाईन आवेदन की सु‍व‍िधा ‘ वि‍कल्प का चयन करें।
2.  “Apply Online” में New Driving Licence” वि‍कल्प का चयन करें।
3.  स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के चरण प्रदर्शित होंगें। यह चरण नि‍म्‍नानुसार है:

Advertisement
  1. आवेदन पत्र की पूर्ती कि‍या जाना।
  2. दस्तावेज अपलोड करना ।
  3. नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना।
  4. ड्राईबिंग लाईसेंस टेस्‍ट हेतु दि‍नांक एवं समय चयन करना।
  5. फीस भुगतान ।
  6. यहां “Continue” वि‍कल्प का चयन करें।

4.  “Holding Learner’s Licence” वि‍कल्‍प का चयन करते हुए लर्निंग लाईसेंस नंबर तथा जन्‍म तिथी अंकित करने के उपरांत “OK” वि‍कल्‍प का चयन करें।
5.  स्‍थाई लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण करने के उपरांत “Submit” करें ।

  1. पोर्टल पर आवेदन पत्र Submit करने के लिए confirmation हेतु प्रदर्शित ‘Yes’ विकल्प का चयन करें।
  2. Yes का चयन करने के उपरांत आपके द्वारा प्रविष्ठ किये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा।
  3. Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी जिसे प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रखें एवं कार्यालय में प्रस्तुत करें।
  4. “Next” विकल्‍प का चयन करें |

6. प्रदर्शित स्‍क्रीन पर “Upload Documents” का चयन कर Next वि‍कल्‍प का चयन करें
निम्‍नांकित दस्‍तावेजों की स्‍केन प्रति अपलोड करें : फाइल का साईज 1 MB से अधिक नहीं हो। स्‍केन फाइल का JPG/JPEG/PDF फॉर्मेट होना चाहिए।

  1. लर्निंग लाईसेंस
  2. दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करे

7.  “Next” विकल्‍प का चयन करें
8.  “DL Slot Book” विकल्‍प का चयन करें तथा उपलब्‍ध दिनांक एवं समय में से अपनी सुविधानुसार स्‍थाई लाइसेंस टेस्‍ट हेतु दिनांक एवं समय का चयन करें।
9.  “Book Slot” तथा “Confirm to Slot Book” विकल्‍प का चयन करें।
प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपके द्वारा प्रवि‍ष्‍ठ कि‍ये गये मोबाइल नंबर पर SMS  प्राप्‍त होगा।
10.  “Next” वि‍कल्‍प का चयन करें। ( चयनि‍त दि‍नांक एवं समय स्‍लि‍प को प्रि‍न्‍ट करें। दस्‍तावेजों की मूल प्रति‍यों सहि‍त चयनि‍त दि‍नांक को समय से 15 मि‍नट पूर्व संबंधि‍त परि‍वहन कार्यालय में संपर्क करें।)
11.  “Fee Payment” वि‍कल्‍प का चयन करें। आवेदक Internet Banking के माध्‍यम से देय फीस का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत स्‍थाई लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया :

  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने की स्थिति में चयनित दिनांक को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व संबंधित परिवहन कार्यालय में अपलोड किये गये दस्‍तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित हों।
  • आवेदक को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय में प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक नहीं है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत प्रक्रिया का कोई चरण अपूर्ण होने की स्‍थि‍ति में कार्यालय में उस चरण से संबंधित कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होकर उन्‍हें पूर्ण करवाना होगा।
  • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा आवेदक का लर्निंग लाईसेंस कार्यालय में जमा कर लिया जावेगा
  • कार्यालय में आपका फोटो एवं हस्‍ताक्षर capture किये जायेगे।
  • परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा कार्यालय में अपनी देख रेख में ड्राईविंग लाइसेंस टेस्‍ट आयोजित किया जायेगा।
  • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में कार्यालय द्वारा आवेदक को स्‍थाई लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

 

  • ऑनलाइन आवेदन प्रस्तु‍त करने की प्रक्रिया का प्रथम चरण (तालिका के बिंदु संख्‍या 5) के पूर्ण होने के उपरांत किसी भी वजह से आवेदन प्रक्रिया अवरूद्ध होने की स्थिति में आवेदक द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनाई जानी है :-
    1. ‘परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग’ की वेबसाईट www.transport.rajasthan.gov.in पर ”लाईसेंस सम्‍बंधी सेवाओं हेतु ऑन लाईन आवेदन की सु‍व‍िधा” विकल्प का चयन करें
    2. प्रदर्शित स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के वि‍भि‍न्‍न चरण प्रदर्शित होंगे यहां अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन कर शेष कार्यवाही पूर्ण करें।
  • आवेदक स्वयं का फोटो, हस्ताक्षर एवं दस्तायवेज स्वयं अपलोड कर सकता है।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया में प्रदर्शित होने वाले समस्त चरणों में प्रत्येक विकल्प के साथ आवश्यकतानुसार विकल्प से संबंधित निर्देश आवेदक की सहायता के लिए प्रदर्शित किये गये हैं
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

भुवनेश्वर पर्यटन स्थल: भुवनेश्वर के इन ऐतिहासिक धरोहर स्थलों की यात्रा अवश्य करें

Live Bharat Times

थकान और चक्कर को कर सकते हैं नज़रअंदाज, हैं साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत!

Live Bharat Times

Skin Care Tips: स्वस्थ और चमकती त्वचा के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का करें इस्तेमाल

Live Bharat Times

Leave a Comment