Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

अग्निवीरो को प्रमाण पत्र सत्यापन में जनप्रतिनिधि से हो रही बाधा

सेना की ओर से इन दिनों राजधानी के मोरहाबादी मैदान में अग्नि वीरों की बहाली की जा रही है। इस बहाली में भाग लेने के लिए राज्य के कोने-कोने से युवा पहुंच रहे हैं। उनके पास इसमें भाग लेने के लिए जरूरी दस्तावेज भी हैं। लेकिन वार्ड पार्षदों के रूखे व्यवहार और लापरवाही रहे कारण राजधानी के ही युवा इस बहाली के लिए जरूरी दस्तावेजों की बाधा को पार नहीं कर पा रहे हैं।

दरअसल, अग्निवीर योजना के तहत सेना की बहाली में शामिल होने वाले युवाओं को जाति, आवासीय ,चरित्र सहित अविवाहित होने का प्रमाण पत्र साथ में लेकर आना है। बहाली निदेशक का कहना है कि प्रमाण पत्रों को मुखिया सरपंच अथवा अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद से अभिप्रमाणित करवा कर लाना है। जिन अभ्यर्थियों के पास उपरोक्त प्रमाण पत्र नहीं होंगे उन्हें बहाली में शामिल नहीं किया जाएगा।

राजधानी के कुछ क्षेत्रों से शिकायत मिल रही है कि संबंधित वार्ड पार्षद युवाओं का प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं कर रहे हैं। वार्ड नंबर – 20 के पार्षद सुनील यादव के संबंध में भी ऐसी शिकायत मिल रही है। उनका कहना था कि हमें सरकार से किसी तरह का अधिकार ही नहीं मिला, तो हम किसी प्रमाण पत्र को सत्यापित क्यों करें। वार्ड नंबर- 19 की पार्षद रोशनी खलखो ने बताया कि जिन युवाओं को जानती है उनके प्रमाण पत्र जारी कर रही है। लेकिन जिन युवकों के संबंध में उनके जानकारी नहीं है उन्हें प्रमाणिक दस्तावेज लाने को कहा जा रहा है।अग्नीपथ योजना के तहत देशभर में अग्नि वीरों की बहाली हो रही है इसके तहत झारखंड के 24 जिलों के लिए 5 से 22 सितंबर तक रांची के मोराबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में सेना भर्ती रैली है आज एनी 7 सितंबर को खूंटी कोडरमा पाकुड़ व लातेहार के 5600 युवा बहाली में शामिल होंगे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

आरबीआई ने फिर से रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी, कर्ज पहले से ज्यादा होगा महंगा

Admin

प्रियंका चोपड़ाने एक इंटरव्यू के दौरान, लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए

Live Bharat Times

UWW रैंकिंग सीरीज: साक्षी मलिक 5 साल बाद चमकीं, कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर जीता गोल्ड

Live Bharat Times

Leave a Comment