Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आगरा में तीन और मदरसे अपंजीकृत, दीनी तालीम के साथ दे रहे थे आधुनिक शिक्षा

आगरा में तीन और मदरसे मिले अपंजीकृत, दीनी तालीम के साथ दी जा रही थी आधुनिक शिक्षा

आगरा, 19 सितंबर, 2022

इन दिनों प्रदेश में मदरसो का सर्वे जोरों से चल रहा है। इसमें कुछ विशेष बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इसी के दौरान रविवार को आगरा में अल्पसंख्यक विभाग ने शनिवार को बोदला, सिकंदरा और रुनकता में तीन और गैर मान्यता प्राप्त व अपंजीकृत मदरसों का सर्वे किया है। ये मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं थे। इनमें दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा दी जाती है। यहां अब तक चार मदरसों का सर्वे हो चुका है। 10 अक्तूबर तक मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले बोदला स्थित मोहम्मदी मस्जिद में संचालित अपंजीकृत मदरसे का सर्वे किया। यह मदरसा 2013 में खुला था। तब से पंजीकरण नहीं कराया। तीन शिक्षक हैं, जो 25 बच्चों को पढ़ाते हैं। दो शिक्षक दीनी तालीम और एक शिक्षक गणित, विज्ञान सहित आधुनिक विषय पढ़ाता है। नूरी मस्जिद में भी गैर मान्यता प्राप्त मदरसा  टीम सिकंदरा पहुंची तो वहां पुलिस थाने के बराबर से नूरी मस्जिद में 2008 से अपंजीकृत व गैर मान्यता प्राप्त मदरसा चल रहा था। इसमें 18 बच्चे पढ़ते हैं। मदरसा सिकंदरा एजूकेशन सोसायटी संचालित करती है। दो शिक्षक हैं। इसमें चार कमरे बने हुए हैं। शाम को टीम रुनकता स्थित दारुलउलूम असहाबे सुफ्फह मदरसा पहुंची। यह 2007 से तीन कमरों में संचालित है। मदरसे के अंदर मस्जिद बनी है। 25 बच्चे पढ़ते हैं। तीन शिक्षक हैं।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। अब तक जिले में चार अपंजीकृत मदरसे मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में करीब 15 मदरसों का सर्वे होना है। गैर मान्यता प्राप्त व अपंजीकृत मदरसों का ही सर्वे किया जा रहा है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

भारत की जिम्बाब्वे पर जीत से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड टूटा

Live Bharat Times

मुलायम सिंह के निधन के बाद देखिए कौन है नया उम्मीदवार .

Live Bharat Times

जिला प्रशासन ने पंजाब सरकार की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों और जलापूर्ति समितियों को सम्मानित किया

Live Bharat Times

Leave a Comment