Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

यहाँ के पुरुष करते हे साड़ी और दुप्पटा पहनके गरबा।

भारत विविध रीत रिवाजो का देश हे।  अलग जगह के अलग रिवाज। उसमे से ही एक हे अहमदाबाद में रहने वाले बड़ौत समुदाय के पुरुष नवरात्रि में साड़ी पहनकर गरबा करते हैं. बताया जाता है कि सादुबा नामक एक महिला ने बड़ौत समुदाय के पुरुषों को एक शाप दे दिया था। जिसके कारण ही वे माँ को खुश करने के लिए वे मंदिर में धूमधाम से और सज धज के पूजा करते हे और माँ से अपने बच्चो की सलामती के लिए दुआ करते हे।  फिर गरबा करते हे। ये पूजा बड़ौत समाज नवरात्री के आंठवे दिन करते हे।

ये परंपरा २०० सालों से चली आ रही हे। इसे शेरी गरबा भी कहते हे।  सदुबा ने अपने बच्चो और अपनी गरिमा की रक्षा के लिए मदद मांगी थी पर किसीने मदद नहीं की , इसलिए उन्होंने यहा के पुरुषो को श्राप दिया था।  यहाँ  पर लोग बड़ी संख्या में ख़ुशी से जुड़ते हे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

थायराइड प्रबंधन: थायराइड की समस्या का समाधान करते हैं ये 5 फूड्स, क्या कहते हैं डॉक्टर?

Live Bharat Times

संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा, रक्षामंत्री ने कहा- मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की…

Live Bharat Times

डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की अंगुली तोड़ी, गांव में तनाव

Admin

Leave a Comment