Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

नवरात्र के व्रत कर रहे हो तो ये फराली ज़रूर खाये। साबूदाना वड़ा।

महाराष्ट की अति लोक प्रिय हे साबूदाना वड़ा।  इसे सिर्फ नास्ते के रूप में ही नहीं बल्कि व्रत में भी खाया जा सकता हे। साबूदाना बनाने की आसान सी रेसिपी हमने बताई हे , चलिए देखते हे।

सामग्री :
१/२ कप साबूदाना , २ बड़े आलू उबले हुआ , १/४ कप मूंगफली के दाने , दरदरे पिसे हुए, १ टी स्पून तिल , १ हरी मिर्च , १/२ कसा हुआ अदरक , जीरा , धनिया , गरम मसाला , नीबू का रस , चीनी। नमक स्वाद अनुसार , तेल तलने के लिए।

विधि :

१)साबूदाना को धो कर पानी में ४ घंटो के लिए भिगो दे।
२)उन्हें चलनी में निकाल दे ताकि ज्यादा पानी निकल जाये हुए साबूदाना चिप चिपे न रहे।
३)आलू को छीलकर उन्हें मेश कर ले
४)भिगोए हुआ साबूदाना , पीसी मुंग फली ,तिल , हरी मिर्च , अदरक , हरा धनिया , जीरा , गरम मसाला और नमक , नीबू का रस, चीनी को अच्छी तरह से मिलाए
५)इस मिश्रण में से गोले बनाइये।  अपनी हथेली के बिच में दबा कर टिक्की की तरह बना लीजिये।
६)मध्यम आंच में तलिये ,हलके भूरे होने लगे तब निकाल ले।  और हरी चटनी के साथ परोसिये।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

सौरव गांगुली और जय शाह के भविष्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज देगा फैसला

Live Bharat Times

स्वास्थ्य : शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, वजन घटाने और बेहतर पाचन के लिए इस ‘किफायती फल’ का सेवन जरूर करना

Live Bharat Times

हिंदी दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज भाषा हिंदी राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोति है

Live Bharat Times

Leave a Comment