Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नसब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आज वाराणसी पहुंचेंगे, कर सकते हैं 5G की घोसणा

आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 5G सेवा की लॉन्चिंग की जाएगी, इस दौरान काशीवासियों को सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी आएंगे। इस बात की काफी सम्भावना है की देश के प्रमुख शहरों के साथ ही वाराणसी में भी इस सेवा का शुभारंभ हो सकता है। वाराणसी के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5जी की सेवा देने वाली कंपनियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। शुभारम्भ करने के पश्चात् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मध्य वर्चुअल माध्यम से संवाद भी होगा।

Advertisement

गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से देश के प्रमुख शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। काशीवासियों को भी गाँधी जयंती से एक दिन पहले 5G सेवा की सौगात मिलने की उम्मीद है। शहर के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में एयरटेल कंपनी की ओर से इस उपलक्ष्य में खास आयोजन किया जा रहा है। यहां 5जी की सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मौजूद प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे।  5जी सेवा के लिए पहले 13 शहरों का चयन किया गया था। इन शहरों में प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है लेकिन अगर सूत्रों की माने तो वाराणसी शहर में भी इस सेवा के शुभारम्भ की घोसणा हो सकती है अगर ऐसा हो गया तो लखनऊ के साथ ही वाराणसी भी प्रदेश का ऐसा शहर होगा, जहां लोगों को 5जी की सुविधा मिलेगी।

5G सेवा के बारे में बात करते हुए एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने बताया कि 5जी के लिए ग्राहकों को अपना सिम नहीं बदलना होगा। वे वर्तमान सिम पर ही 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।इस सेवा में पहले की तुलना में 100 गुना डेटा स्पीड मिलेगी।

Related posts

दिल्ली: अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से ‘कानून व्यवस्था में विश्वास’ रखने का आग्रह किया

Live Bharat Times

महाराष्ट्र: पालघर में 58.74 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Live Bharat Times

वाराणसी : स्कूटी सवार शिक्षका को स्कूल जाते समय ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

Live Bharat Times

Leave a Comment