Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यूपी के गोरखपुर में सीएम ने शावको चंडी और भवानी को दुलार किया और उन्हें दूध पिलाया।

गोरखपुर यूपी। इन दिनों वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। बुधवार का दिन गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए बेहद खास रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में सफेद बाघिन को क्रॉल से मुख्य बाड़े में छोड़ा। इसके अलावा तेंदुए के दोनों शावकों के नामकरण भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शावकों का नाम चंडी और भवानी रखा है। इसके साथ ही तेंदुए के शावकों को नए नाम के साथ नई पहचान मिल गई है। सीएम ने चंडी और भवानी को दुलार किया और उन्हें दूध पिलाया। उन्होंने चिड़ियाघर के द्वारा जारी प्रमाण पत्र पर उनके नाम भी लिखे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर में सफेद बाघिन गीता को क्रॉल से मुख्य बाड़े में छोड़ दिया। मूसलाधार बारिश के बीच कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान क्रॉल से निकलने के बाद सफेद बाघिन ने बारिश का आनंद लिया। सफेद बाघिन गीता अब दर्शकों के लिए मुख्य बाड़े में मौजूद रहेगी। बता दें कि सफेद बाघिन को 20 जून लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर लाया गया था और उसका नाम गीता रखा गया था।
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

विक्रमादित्य मोटवाने ने कहा, वह सेक्रेड गेम्स के लिए ‘फूल क्लोज़र’ चाहते थे, मानते हैं कि सीज़न 2 ‘थोड़ा जल्दी’ था

Live Bharat Times

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के ओबीसी आरक्षण के फैसले पर लगायी रोक, सीएम योगी ने किया स्वागत

Admin

दिल्ली को नहीं मिला मेयर, सदन फिर से स्थगित; आप-भाजपा की लड़ाई जारी

Admin

Leave a Comment