Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

चंदनकियारी के तीरंदाज लाल गोल्डी ने गोल्ड मेडल लाकर किया झारखंड का नाम रौशन

प्रतिभा किसी साधन की मोहताज नहीं होती। यह कर दिखाया है चंदनकियारी के लाल गोल्डी ने,अगर लगन और मेहनत सही दिशा में हो तो उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आते हैं। चंदनकियारी के एक गुदड़ी के लाल तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने महज़ 16 साल की उम्र में ही अपनी अथक परिश्रम, अभ्यास और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत झारखंड के लिए गोल्ड लाकर कमाल कर दिया। गोल्डी के घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है। उसके पिता दुलाल मिश्रा पश्चिम बंगाल के संथालडीह में पॉकलेन ऑपरेटर हैं वहीं माता रेखा देवी गृहणी है। घर में खुशी से उसकी बहन, दादी और चाचा और आसपास के लोग फफक कर रो पड़े। सभी के जुबां पर बस एक ही बात हैं “अपना गोल्डी ओलंपिक में मैडल लाएगा ज़रूर”।

गोल्डी ने अपने घर के सामने खेत से बचपन से ही अभ्यास शुरू किया। बाद में तत्कालकिन खेल मंत्री सह वर्तमान चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के सहयोग से अभ्यास के लिए आर्चरी की व्यवस्था हुई। ताज्जुब की बात तो ये हैं की गोल्डी अपना आर्चरी भी विधायक अमर कुमार बाउरी के घर पर ही रखता था। बचपन से खेल में रुचि और पढ़ाई में भी गोल्डी मेघावी है। वर्तमान में चंदनकियारी+2 हाई स्कूल में इंटर का विद्यार्थी है और बोर्ड परीक्षा में कुल 416 अंक लाया है। गोल्डी तीन बहन और एक भाई है। ये सबसे छोटा है। शुरुआती समय में घर वाले खेलने से मना करते थे तो चोरी चुपके खेलने जाता था। बतातें चलें की गुजरात में चल रहे 36वें. नेशनल गेम्स 2022 में गोल्ड मैडल हासिल किया है। गोल्डी ने यह गोल्ड आयोजित ” इंडियन राउंड ” 50 मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता है। इस जीत ने नेशनल गेम्स में झारखंड का परचम लहरा दिया है।

गोल्डी ने राज्य के साथ – साथ बोकारो जिले का भी मान बढ़ाया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने चंदनकियारी निवासी गोल्डी मिश्रा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने गोल्डी के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें पुष्प गुच्छ देकर एवं साल ओढ़ाकर गोल्डी की उपलब्धि को लेकर सम्मानित किया। उनके साथ जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी अजय वर्मा आदि भी उपस्थित थे। सभी ने गोल्डी मिश्रा को आगे के लिए शुभकामानाएं दी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि गोल्डी ने गुजरात में चल रहे 36 वें. नेशनल गेम्स ” इंडियन राउंड ” 50 मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत राज्य व जिले का मान बढ़ाया है। यह बोकारो के लिए गर्व की बात है। गोल्डी के जिला वापसी पर प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Weight Loss: नेगेटिव कैलोरी वाले फूड वजन घटाने के लिए कैसे फायदेमंद होते हैं?

Admin

आज मालेरकोटला मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष साकिब अली राजा की तरफ किया प्रैस कॉन्फ्रेंस

Admin

‘मेरा भोला है भंडारी’ सिंगर हंसराज रघुवंशी ने इस एक्ट्रेस से की सगाई, वायरल हुई तस्वीरें

Admin

Leave a Comment