Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेकब्रेकिंग न्यूज़

Xiaomi ने लांच किया एक ओर टेबलेट Redmi Pad, फुल स्पेसिफिकेशन ……

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया टैबलेट Redmi Pad को लॉन्च कर दिया है। इसको आप mi store से खरीद सकते हो। इस टेबलेट के अंदर आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। तो चलिए हम इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं कि इसमें आपको क्या क्या दिया गया है।

Advertisement

Display :- यदि हम इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 26.94cm (10.61) 1 बिलियन कलर 90Hz की स्क्रीन दी गई है।

Camera :- इसमें आपको 8MP का Rear कैमरा साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे कि आप Full HD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Processor :- इसमें आपको Mediatek Helio G99 (octa core ) का प्रोसेसर दिया गया है।

Battery :- इसमें आपको 8000 mah की बैटरी मिलेगी जो कि फ़ास्ट चार्जर के साथ में आएगी।

Other Specifications :- इसमें एंड्राइड 12 वर्जन देखने को मिलेगा जो कि MIUI 13 पर काम करेगा, यह Quad Speaker के साथ Dolby Atmos को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 और Wi-Fi 5 मिलेगा। यह आपको तीन कलर Graphite Grey, Moonlight Silver और Mint Green में मिलेगा।

Price :- यदि कीमत की बात करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट किए गए हैं। पहला (6GB+128GB) इसकी कीमत ₹19999 है, दूसरा (4GB+128GB) इसकी कीमत ₹17999 है और तीसरा (3GB+64GB) इसकी कीमत ₹14999 है। इनको आप mi-store से खरीद सकते हो।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

OnePlus Nord CE 2 vs Realme 9 Pro: दोनों में हैं कई शानदार फीचर्स, जानें कौन है बेहतर

Live Bharat Times

श्वेता त्रिपाठी शर्मा और अली फज़ल गोवा में ‘मिर्जापुर 3’ के सीज़न 3 की समाप्ति का जश्न मनाते हुए; श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया

Admin

केदारनाथ बद्रीनाथ से लौटते हुए पीएम मोदी को उपहार !

Live Bharat Times

Leave a Comment