Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मध्य प्रदेश बनेगा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य।

मेडिकल की हिंदी में पढ़ाई शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा एमपी।

16 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित इसकी पहले सत्र के लिए तैयार की गईं पुस्तकों का विमोचन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मेडिकल का पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार करने के लिए काफी मेहनत की और कहा कि ये काम आसान तो नहीं था.
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह देश एवं प्रदेश के लिये गर्व का विषय है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में हिंदी माध्यम में शिक्षित छात्रों के लिये हिन्दी में भी मेडिकल की पढ़ाई के असंभव और अकल्पनीय कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है.
किताबों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर उच्च स्तरीय समिति (टास्क फोर्स) का गठन किया गया, जिसने हिन्दी में पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विषय निर्धारण समिति एवं सत्यापन कार्य के लिये विषय सत्यापन समितियों का गठन किया. पाठ्यक्रम निर्माण में चिकित्सा छात्रों एवं अनुभवी चिकित्सकों के सुझाव शामिल किए गए. मेडिकल की पुस्तकों के हिन्दी रूपांतरण का कार्य शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के संबंधित विषयों के प्राध्यापक तथा सह प्राध्यापकों द्वारा किया गया है.
चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में हिन्दी प्रकोष्ठ वाररूम “मंदार” तैयार किया गया.
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

गणपति स्थापना कैसे करनी चाहिए। किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

Live Bharat Times

अगर आप धन संबंधित समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो यह उपाय जरूर करें

Admin

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, लागू रहेगा रात का कर्फ्यू, जानिए डिटेल्स

Live Bharat Times

Leave a Comment