Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

तनाव से छुटकारा पाना चाहते हो तो टिप्स को फॉलो करे।

तनाव हमारी ज़िन्दगी का अभिन्न अंग बन गया हे।  किसी ली लाइफ में ख़ुशी हो न हो लेकिन तनाव होगा ही।  हम इतने परेशान हो जाते हे की सब पे से मन ही उठ जाता हे।  ऐसे में हमें आगे बढ़ने के बारे में सोचने के लिए तनाव मे से निकलना होगा। छोटा हो या बड़ा तनाव हमारे दिमाग को काम करने नहीं देता।  संकुचित रखता हे।  हमारे पूर्वज कह गए हे की चिंता चिता समान होती हे।  इसीलिए अपने आपको मुक्त रखे और हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिन्हे फॉलो करने से भी राहत मिलेगी।

तनाव को कभी भी खुद पे हावी न होने दे।  पावर आपके पास हो न की दुसरो के पास।  क्युकी लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हे।
अपने मन की सुने जब भी ज्यादा तनाव लगे।  क्युकी मन से सही चीज़ ही निकलेगी।
अगर कोई गलती हुई भी हो तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करें और लॉजिकली समजाये  खुद को।
बहार जाये सिर्फ खुद के साथ।  इससे आप खुद को अच्छे से समझेंगे।
अपनी गलतिया को माने और आगे बढे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

“2014 के बाद से कृषि बजट बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया”: PM मोदी

Live Bharat Times

डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सिन को कोवैक्स कार्यक्रम से हटाया: भारत बायोटेक ने कहा- हमारा टीका सुरक्षित और प्रभावी है; जिन लोगों को लगाया गया है उनके प्रमाण पत्र भी मान्य हैं।

Live Bharat Times

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में होगा

Live Bharat Times

Leave a Comment