Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

कौन हैं जैस्मीन शाह, कैसे काम करता DDCD… जिस पर दिल्ली एलजी ने लिया एक्शन


उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन दिल्ली (DDCD) के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटा दिया है.  जैस्मीन शाह पर सरकारी पद पर रहते हुए आम आदमी पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर पर काम करने का आरोप है.

Advertisement

दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और आम आदमी पार्टी सरकार में एक बार फिर ठन गई है. अब एलजी सक्सेना ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन दिल्ली (DDCD) के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटा दिया है. उनके ऑफिस को भी सील कर दिया है और उन्हें मिलने वाली सारी सुविधाएं वापस ले ली गईं हैं.

न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस मामले में प्लानिंग डिपार्टमेंट की ओर से 17 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और उन्हें अपना जवाब देने के लिए दो बार मौका भी दिया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया.

जैस्मीन शाह पर आरोप है कि वो आम आदमी पार्टी के ‘आधिकारिक प्रवक्ता’ के तौर पर काम कर रहे थे और ऐसा करके उन्होंने ‘सार्वजनिक पद का दुरुपयोग’ किया.

इस मामले पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि एलजी ने आम आदमी पार्टी का प्रवक्ता होने का आरोप लगाते हुए जैस्मन शाह का दफ्तर सील कर दिया. संबित पात्रा भी इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (ITDC) के चेयरमैन हैं और बीजेपी के  प्रवक्ता भी, इसलिए उनका ऑफिस भी सील होना चाहिए.

कौन हैं जैस्मीन शाह?

जैस्मीन शाह 2014 में आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. DDCD की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2018 से जैस्मीन शाह दिल्ली सरकार में मंत्री का  दर्जा मिला है. पर्यावरण, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा और बजट को लेकर दिल्ली सरकार 2016 से उनकी सलाह ले रही है. दावा है कि अर्बन गवर्नेंस और  पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने काफी काम किया है.

जैस्मीन शाह ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, कॉमन मोबिलिटी कार्ड और इलेक्ट्रिक बस जैसे ट्रांसपोर्ट के मुद्दों पर दिल्ली सरकार के साथ काम किया है.

डीडीसीडी में आने से पहले जैस्मीन शाह मैसेचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के जमीन पॉवर्टी एक्शन लैब (J-PAL) से जुड़े थे. यहां वो साउथ एशिया  के डिप्टी डायरेक्टर थे. इससे पहले वो जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी से जुड़े हुए थे.

शाह ने आईआईटी मद्रास से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के  स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री भी ली है.

क्या काम करता है DDCD?

DDCD दिल्ली सरकार के थिंक टैंक के रूप में काम करता है. ये कई मुद्दों पर दिल्ली सरकार को एडवाइज करता है.

इसके चार बड़े काम हैं. पहला- नीतियां तैयार करना, दूसरा- इन नीतियों को लागू करने में सरकार की मदद करना, तीसरा- सरकार और निजी सेक्टर के बीच तालमेल बनाना और चौथा- डेटा की मॉनिटरिंग करना ताकि सही नीतियां तैयार की जा सकें.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद 27 फरवरी 2015 को डायलॉग एंड डेवलपमेंट दिल्ली का गठन किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल DDCD के चेयरमैन हैं. जैस्मीन शाह वाइस चेयरमैन थे. वहीं, मनीष सिसोदिया इसके सदस्य हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल रेस से बाहर, ICC ने की पुष्टि

Live Bharat Times

कोविड -19: भारत में पिछले 24 घंटों में 20,000 से अधिक नए मामले और 47 मौत

Live Bharat Times

मथुरा में कृष्ण लीला अयोध्या की रामलीला की तरह होगी कृष्ण लीला, श्रीकांत शर्मा ने पीएम-सीएम का जताया आभार

Live Bharat Times

Leave a Comment