Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उत्तर प्रदेश में पूँजी निवेश मात्र चुनावी स्वार्थ ना हो : मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का कहना है की उत्तर प्रदेश में जो देसी विदेशी पूँजी निवेश हो उसका उद्देश्य सिर्फ चुनावी स्वार्थ न होकर इसके लिए सरकार का लगातार प्रयास करना जरूरी है। एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा “यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं?”

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में वो कहती हैं “यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए।” आगे उन्होंने कहा “यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता।”

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

दो बच्चे घर में बना रहे थे पटाखा, हुआ धमाका, एक की हालत गंभीर

Live Bharat Times

योगी 2.0 में अब जानवरों के लिए भी एंबुलेंस : दूसरे कार्यकाल में भी दिखा सीएम का पशु प्रेम, गोरखपुर संभाग को 15, प्रदेश में चलेंगी 520 एंबुलेंस, 10000 से ज्यादा को रोजगार

Live Bharat Times

तार वाले Earphones से पाएं छुटकारा! boAt ने लॉन्च किए 1300 रुपये वाले Earbuds; चलेंगे पूरे दो दिन तक

Live Bharat Times

Leave a Comment