Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

चीन में एक दिन में सामने आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले, फिर से लगा लॉकडाउन.. सड़कों पर उतरे लोग

भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस (कोरोना) के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं और इस देश में रोजाना सामने आ रहे कोविड (कोविड) के मामले महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से कई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। वहीं, चीन में दुनिया की सबसे बड़ी एप्पल आईफोन फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कोरोना तालाबंदी और मजदूरी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों पर उतर गए। इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है।

खास बात यह है कि चीन की जीरो कोविड नीति के तहत अगर कोरोना के मामूली मामले भी पाए जाते हैं तो पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है और कोविड पीड़ितों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को सख्त क्वारंटाइन में रखा जाता है। चीन में कोरोना को 3 साल पूरे होने वाले हैं। जीरो कोविड पॉलिसी से लोगों में रोष है। इसको लेकर लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कोरोना की वजह से उनकी प्रोडक्टिविटी पर काफी असर पड़ा है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

अयोध्या छावनी बोर्ड ने Mali, Tailor, Cook और अन्य पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, फटाफट करें अप्लाई।

Live Bharat Times

डूंगरपुर की राजकुमारी और बीकानेर की राजमाता सुशीला कुमारी का निधन

Live Bharat Times

Deoghar Shiv Yatra: देवघर में शिव बारात पर झारखंड हाईकोर्ट का फैसला, प्रशासन के तय रूट से ही निकलेगी यात्रा

Admin

Leave a Comment