बच्चो को कभी कभी खांसी और ज़ुखाम बहुत ज्यादा हो जाता है वे ठीक से साँस तक नहीं ले पाते और जितना बच्चा छोटा होगा तकलीफ ज्यादा होती है। ऐसे में नेबुलाइजर एक बहुत ही प्रभावी तरीका है शिशु का कफ और जुखाम कम करने के लिए।
खांसी और ज़ुखाम से बच्चो में अत्यधिक कफ के कारण सीने की जकड़न की समस्या हो सकती है। अगर बच्चो का कफ समय पे ठीक नहीं होता है तो बच्चो को ब्रोंकाईटिस या न्यूमोनिया हो सकता है। जिसमे बच्चे ही हालत नाजुक बन जाती है।
नेबुलाइजर की सहायता से बच्चे के जुखाम को समय पर सही किया जा सकता है। बच्चे की हालत बिगड़े उससे पहले ही नेबुलाइजर के जरिये बच्चे की सीने की जकड़न को दूर किया जाता है नेबुलाइजर में मौजूद दवा और नमी बच्चो के गले और फेफड़ो की गहराई तक जाती है और कफ को तोड़कर पिघला देता है।