कोरोना के बाद से बार बार कोई न कोई नए वायरस आते ही जा रहें हैं। बच्चो में भी एक नए वायरस ने दस्तक दी है और वो है स्कारलेट फीवर। ये फीवर उनको होता है जिन्हे गले की खराश हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे के स्कारलेट फीवर की क्या पहचान है। बच्चो में फैल रहें इस वायरस को समय पर ही रोक दिया जाए तो बच्चे की हालत ज्यादा ख़राब नहीं होती , चलिए जानते हैं स्कारलेट फीवर के लक्षण।
स्कारलेट फीवर के लक्षण:
इसका प्रमुख लक्षण है बच्चे की जीभ का रंग सफ़ेद या स्टॉबेरी जैसा रंग हो जाना । इसमें बच्चे को बुखार आता है साथ ही साथ गले में खराश होने लगती है। बच्चे को ज़ोरो से ठंड लगती है। बच्चे को सिर दर्द , पेट में दर्द और उलटी भी हो सकती है। इस रोग में रैशेज पहले लक्ष्णों के लगभग 1 से 2 दिन बाद ही शुरू होते हैं। अगर आपको आपके बच्चे में इनमे से कोई भी लक्षण नज़र आए तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।