Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राजनीति

Russia-Ukraine Talk: यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि रूस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है. रूस और यूक्

Russia-Ukraine Talk: यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि रूस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है.

Advertisement
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 महीने से युद्ध जारी है और इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन में भीषण तबाही मचाई है. रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं, लेकिन इस यूक्रेन भी उसका सामना कर रहा है और टक्कर दे रहा है. इस बीच बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बयान आया है और कहा है कि रूस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है. बता दें कि यूक्रेन पर हमले जारी रहने के बीच पुतिन की यह टिप्पणी आई है
रूस बातचीत के लिए तैयार: व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने एक रूसी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि वो यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हैं और अब सबकुछ उन पर निर्भर करता है. यूक्रेन के साथ जारी संघर्षों के बीच पुतिन ने कहा, ‘हम उन सभी के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, जो कुछ स्वीकार्य परिणामों पर बातचीत कर समाधान चाहते हैं. लेकिन, अब सब कुछ उन पर निर्भर करता है. यह हम नहीं हैं जो बातचीत से इनकार करते हैं. यह वे हैं, जो समझौते से इनकार कर रहे हैं.’
नागरिकों के हितों की रक्षा कर रहे हैं: पुतिन
व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यह भी दोहराया कि मास्को के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. इसके साथ ही उनका मानना है कि क्रेमलिन सही दिशा में काम कर रहा है. पुतिन ने कहा, ‘हम अपने राष्ट्रीय हितों, अपने नागरिकों और अपने लोगों के हितों की रक्षा कर रहे हैं.’ बता दें कि पुतिन का यह बयान रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार किए जा रहे हमलों के बीच आया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अकेले रविवार को देशभर में हवाई हमले की चेतावनी दो बार घोषित की गई थी और दोपहर में तीन मिसाइलों ने क्रामटोरस्क शहर को निशाना बनाया. मिसाइलों ने शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र को निशाना बनाया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

उत्तर प्रदेश: पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी का 90 साल की उम्र में निधन

Live Bharat Times

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया गहरा आरोप !

Admin

फरीदाबाद: पिछड़े, दलित व गरीबों के मसीहा थे बाबा भीमराव अंबेडकर : कौशिक

Admin

Leave a Comment