Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

जाह्नवी असहज होकर गाड़ी में बैठीं, फैन फोटो लेने के लिए काफी करीब पहुंचा

जाह्नवी कपूर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। इन सबके बीच एक बार फिर एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो जोरों से शेयर किया जा रहा है। हालांकि इस बार जाह्नवी इस वीडियो में थोड़ी अनकम्फर्टेबल नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इस बीच पैपराजी ने हर बार की तरह उन्हें घेर लिया। एक्ट्रेस वहां पोज दे रही थीं तभी अचानक भीड़ में से एक शख्स निकला और जाह्नवी के पास उनकी फोटो क्लिक करने लगा। यहां, जाह्नवी थोड़ा असहज हो जाती है, जब वह उस लड़के से दूर रहने के लिए अपने पीछे रखा कुंडा पकड़ लेती है, जब वह उनके बहुत करीब होता है। वीडियो को देखकर लगता है कि जाह्नवी काफी असहज महसूस कर रही हैं।

यही वजह थी कि इसके बाद वह अपनी कार में बैठ गईं और बिना रुके वहां से निकल गईं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लड़की को फोटो की वजह से अनकम्फर्टेबल मत बनाओ’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कोई भी लड़की अगर कोई अजनबी उसके इतने करीब आ जाए तो वह अनकम्फर्टेबल हो जाएगी। फैंस को यह भी पता होना चाहिए कि फोटो लेते समय वह इतनी दूरी बनाए रखें कि कोई असहज महसूस न करे। इन सबके बीच कुछ लोग जाह्नवी को ट्रोल करते भी नजर आए। इसमें एक यूजर ने लिखा है कि, ‘वह इतने करीब भी नहीं गया, जितना वह रिएक्ट कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब वे ऐक्टर्स के करीब आ सकते हैं तो अपने फैन्स के करीब क्यों नहीं आ सकते जिन्होंने उन्हें बनाया है। मुझे उस आदमी के लिए बुरा लग रहा है।’

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Soaked Nuts: डायबिटीज मरीजों के लिए ‘जड़ी-बूटी’ से कम नहीं भीगे नट्स, इससे करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे फायदे ही फायदे

Live Bharat Times

पंजाब मे हाई अलर्ट के बाद मोगा पुलिस ने सारे सरकारी बिल्डिंग का किया चेकिंग

Admin

पहले इस कंपनी ने 1300 कर्मचारियों को निकाला, अब प्रेसिडेंट को भी दिखा दिया बाहर का रास्ता

Live Bharat Times