Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

श्री बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासियो ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा अपने खून से पत्र

 

उत्तर प्रदेश के वृंदावन जिले में प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित श्री बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कॉरिडोर के विरोध के स्वर को और मुखर करते हुए आज वृंदावन के विद्यापीठ चौराहे पर धरने पर बैठे ब्रजवासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम खून से पत्र लिखे। खून से लिखे पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से कॉरिडोर न बनाने की मांग की। गौरतलब है की प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में कल रविवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का बाजार को पूर्ण रूप से बंद रखा था । साथ ही साथ मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के परिवार की महिलाओं ने भी श्री बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को कोसा था । इसके आलावा महिलाओं ने कीर्तन मार्च करते हुए बिहारी जी रक्षा करो, स्वामी जी रक्षा करो का नारा भी लगाया था । बाद में देर शाम क्षेत्र के व्यापारियों ने विद्यापीठ मार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मंदिर तक पैदल मार्च निकाला और मंदिर के चबूतरे पर कीर्तन कर आराध्य से प्रार्थना करी।

व्यापारियों का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर शासन-प्रशासन की मनमानी सहन नहीं करेंगे। उनका कहना है की कॉरिडोर बनाने के नाम पर वृंदावन के प्राचीन स्वरूप और कुंज गलियों के अस्तित्व को नहीं मिटने देंगे। उनका यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती। अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखने वालों में गोविंद खंडेलवाल, अमित गौतम, मेघ श्याम गौतम, दीपक गोयल, अशोक शर्मा, आशीष वशिष्ठ, गणेश गोस्वामी, श्रीवल्लभ गौतम, नीरज गोस्वामी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

पहल: अग्निवीर भर्ती के दौरान निशुल्क होगी युवाओं के खाने-पीने व ठहरने की व्यवस्था

Live Bharat Times

रोहित शर्मा के साथ नजर आ रहे इस बच्चे को पहचानते हैं? ‘तारक मेहता…’ में निभाया था ये किरदार

Live Bharat Times

दिल्ली – कांग्रेस ने फिर से अलापा अडानी का राग

Live Bharat Times