केन्द्र सरकार ने जिस तरह से वाराणसी, अयोध्या और उज्जैन में भव्य धार्मिक कॉरिडोर बनाए हैं, वैसा ही एक कॉरिडोर भगवान देवनारायण के नाम पर भीलवाड़ा के आसींद में उनके प्रकट स्थल मालासेरी डूंगरी में बनाया जाएगा।
इसके लिए केन्द्र सरकार का संस्कृति मंत्रालय तैयारियां कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकटोत्सव पर यहां आ रहे हैं। वह अपनी सभा में इस कॉरिडोर की घोषणा कर सकते हैं।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं। मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां मेघवाल ही देख रहे हैं। मेघवाल और भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर 19 जनवरी को आसींद में एक मीटिंग भी करेंगे।
यह कॉरिडोर मालासेरी डूंगरी स्थित भगवान देवनारायण के मुख्य मंदिर को शामिल करते हुए बनेगा। इसके लिए आस-पास के क्षेत्र में एक म्यूजियम भी बनेगा, जहां भगवान देवनारायण की जीवनी और क्षेत्र में मौजूद उनके ऐतिहासिक प्रमाणों को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं पर एक लाइट एंड साउंड शो साइट भी बनाई जाएगी जहां मंदिर और कॉरिडोर के विषय में शो चलेगा। इस स्थान पर साल में दो बार मेला भी भरता है।