Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

वाराणसी : पीएम मोदी देंगे बनारस को 1800 करोड़ की सौगात

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन यानी 24 मार्च को करीब चार महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पांच घंटे के लिए आएँगे। अपने इस प्रवास के दौरान पीएम मोदी काशीवासियों को करीब 1800 करोड़ रूपए की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और 20 का लोकार्पण करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी में देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। पीएम मोदी द्वारा आधारशिला रखते ही कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच रोपवे का काम शुरू हो जाएगा। यह परियोजना 644.49 करोड़ रुपये की है। इसमें कैंट से गोदौलिया तक पांच स्टेशन बनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से वाराणसी आएंगे। वाराणसी आने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले कन्वेंशन सेंटर में होने वाले क्षय रोग की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे उसके बाद वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे। जहाँ विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में ही प्रधानमंत्री विकास कार्यों का शिलान्यास और  लोकार्पण करेंगे। दोपहर के ढाई बजे तक प्रधानमंत्री वाराणसी में रहेंगे, फिर विशेष विमान से दिल्ली वापस रवाना हो जाएंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 1781 करोड़ 90 लाख रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और  शिलान्यास करेंगे। इन विकास परियोजनाओं की सूची बन गई है और इसका ब्योरा शासन को भी उपलब्ध करा दिया गया है।इसके अलावा प्रधानमंत्री बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बने नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

अनुराग ठाकुर आज संगम से करेंगे स्वच्छता अभियान का आगाज

Live Bharat Times

आयकर विभाग ने दिया अलर्ट, 15 मार्च तक निपटा लें यह काम, नहीं तो लगेगा जुर्माना

Live Bharat Times

यूपी चुनाव 2022: आज लखनऊ में जेडीयू की अहम बैठक, यूपी की लड़ाई में अकेले जाने का ऐलान करेगी पार्टी! सीटों की घोषणा और उम्मीदवारों के नाम

Live Bharat Times

Leave a Comment