Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

आखिर क्यों जेमी लीवर ने ऑस्कर के बहाने दीपिका, करीना,कंगना और फराह की उतारी जबरदस्त नकल, जाने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ऑस्कर पुरस्कारों में इस बार भारत के लिए कई खास मौके थे। एलीफेंट वर्डप्रेस को ऑस्कर पुरस्कार मिला। तो वही RRR को NatuNatu गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला. वही ऑस्कर पुरस्कारों में दीपिका पादुकोण ने Natu Natu से दुनियाभर को इंटरव्यू करवाया. लेकिन इस सब चीजों को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बिटिया और एड्रेस जेमी लीवर ने बहुत ही शानदार और फनी तरीके से पेश किया है। जेमी लीवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे दीपिका पादुकोण,करीना कपूर, कंगना राणावत और फरहान खान की मजेदार एक्टिंग करती नजर आ रही है। यही नहीं उनकी इस वीडियो में कही गई बातें भी बहुत ही फनी है।
Advertisement
इस वीडियो को जेमी लीवर ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा था बॉलीवुड और ऑस्कर हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पहले उन्होंने पोस्ट किया था। लेकिन इसे अभी तक खूब पसंद किया जा रहा है और उसे इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, कंगना रनोट और फरान खान कि उनके द्वारा की गई मिमिक्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं और लगातार इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
जेमी लीवर ने लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशन की डिग्री ले रखी है। जेमी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन की थी। वह सोनी चैनल के 2013 में आए शो कॉमेडी सर्कस के महाबली में भी परफॉर्म कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में किस किसको प्यार करूं, हाउसफुल फॉर और भूत पुलिस में भी काम किया है।
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

शमशेरा स्टार कास्ट फीस: रणबीर कपूर ने 20 और संजय दत्त 8 करोड़ रुपया फीस ली

Live Bharat Times

बेटियों के जन्म पर राजस्थान सरकार मना रही उत्सव, बेबी किट वितरण किया

Admin

ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान मैच का किया विरोध, 9 जवान मार दिए गए, आप T20 खेलेंगे !

Live Bharat Times

Leave a Comment