जयपुर – गहलोत ने 19 न्य जिलो की घोषणा के साथ ही एक नया मास्टर स्ट्रोक खेला है जो उनकी सरकार को रीपीट भी कर सकता है ..लेकिन इससे प्रदेश के बेरोजगारों की नौकरी की राहें भी खुलना तय है। सरकार की ओर से भले ही ही शुरूआत तौर नए जिलों में भले ही एसडीएम ऑफिस या अन्य विभागों के कर्मचारियों से दफ्तर शुरू कराए जाए। लेकिन अधिसूचना के साथ सरकार को नए संभाग व जिलों के लिए पद सृजित करने होंगे। एक्सपर्ट के अनुसार पहले चरण में सरकार की ओर से तीन हजार अधिकारी व कर्मचारियों के पद सृजित किए जाने की संभावना है। अगले चरण में यदि इन जिलों में नए उपखंड व तहसीलों की घोषणा होगी तो पदों की संख्या बढ़कर दस हजार तक हो सकती है। इस से बेरोजगारों के लिए नये रस्ते खुलने की सम्भावना है जो गहलोत की सरकार को रिपीट करवा सकते है .