Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नये जिलो की घोषणा के साथ गहलोत ने खेला मास्टर स्ट्रोक

जयपुर – गहलोत ने 19 न्य जिलो की घोषणा के साथ ही एक नया मास्टर स्ट्रोक खेला है जो  उनकी सरकार को रीपीट भी कर सकता है ..लेकिन इससे प्रदेश के बेरोजगारों की नौकरी की राहें भी खुलना तय है। सरकार की ओर से भले ही ही शुरूआत तौर नए जिलों में भले ही एसडीएम ऑफिस या अन्य विभागों के कर्मचारियों से दफ्तर शुरू कराए जाए। लेकिन अधिसूचना के साथ सरकार को नए संभाग व जिलों के लिए पद सृजित करने होंगे। एक्सपर्ट के अनुसार पहले चरण में सरकार की ओर से तीन हजार अधिकारी व कर्मचारियों के पद सृजित किए जाने की संभावना है। अगले चरण में यदि इन जिलों में नए उपखंड व तहसीलों की घोषणा होगी तो पदों की संख्या बढ़कर दस हजार तक हो सकती है। इस से बेरोजगारों के लिए नये रस्ते खुलने की सम्भावना है  जो गहलोत की सरकार को रिपीट करवा सकते है .

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

जानिए भारत के VIP पेड़ के बारेंमे जिसकी 24 घंटे पुलिस करती है सुरक्षा, मेडिकल चेकअप होता है, पत्ता टूटने पर प्रशासन में मच जाती है हलचल

Live Bharat Times

ऋतिक रोशन ने 48 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से सिक्स एब्स का जलवा बिखेरा

Admin

आज ओडिशा को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

Live Bharat Times

Leave a Comment