Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड से आई एक और निराश करने वाली खबर, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

फिल्म “परिणीता” के निदेशक से पहचान बनाने वाले फिल्मकार प्रदीप सरकार का बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे सरकार की पत्नी पांचाली ने बताया कि निर्देशक को बुखार आने के बाद बांद्रा उपनगर में लाला वती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया उन्होंने लीलावती अस्पताल में देर रात 3:30 के आसपास अंतिम सांस ली पांचाली ने यह भी बताया कि उन्हें 22 मार्च को वायरल बुखार हुआ था।

कुछ दवाई लेने के बाद बुखार कम हो गया था। लेकिन पूरी तरह उतरा नहीं था इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। निदेशक के पत्नी ने कहा अस्पताल पहुंचते ही उनके शरीर के अंगों की स्थिति बिगड़ने लगी। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और वह निमोनिया से ग्रस्त पाए गए इस संक्रमण के कारण उनके फेफड़ों पर असर हुआ।
पांचाली ने यह भी बताया कि चिकित्सकों के अनुसार सरकार को और भी कई अन्य बीमारियां थी जिनके कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई थी। उनके रचयिता में उतार-चढ़ाव आ रहा था वह जुलाई 2022 में कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद से काफी कमजोर हो गए थे।
सरकार ने पहली बार 2005 में “परिणीता” से फिल्म के क्षेत्र में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने “लाला चुनरी में दाग”, लफंगे परिंदे, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ीला समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया. अभिनेता अजय देवगन, मनोज वाजपेई और फिल्मकार हंसल मेहता एवं कुणाल कोहली समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों में सरकार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

हार्दिक ने छोड़ा कांग्रेस: ​​सोनिया को लिखा पत्र

Live Bharat Times

RRR ने रिलीज से पहले रचा इतिहास 60 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही 800 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर रात में हुड़दंग।

Admin

Leave a Comment