दिल्ली – जहाँ एक तरफ पूरा विपक्ष मोदी सरकार को हटाने के लिए कमर कस रहा है वहीं मोदी भी विपक्ष को मुंह तोड़ जबाब देने की फुल तैयारी में हैं l इसलिए बीजेपी ने भी अपने संसदीय दल की मीटिंग बुलाई मीटिंग में PM मोदी ने कहा की सभी सांसदों को केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों और चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए अपने.अपने क्षेत्रों में एक महीने तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संसदीय दल की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि, बैठक में प्रधानमन्त्री मोदी ने सभी सांसदों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देते हुए 15 मई से 15 जून यानी एक माह तक केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल में चलाई गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है।इसके अलावा अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि, इस प्रचार.प्रसार का तरीका कुछ भी हो सकता है। चाहे यात्रा के जरिए या लाभार्थी सम्मेलन के जरिए या सेमिनार के जरिए या अन्य कार्यक्रमों के जरिए। बीजेपी ने भी विपक्ष से निपटने के लिए कमर कस ली है l
दिल्ली – बीजेपी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक .
Advertisement