Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कानपुर : हेमराज मार्किट अग्निकांड पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, डिप्टी सीएम बोले राजनीतिकरण ना करे

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आज शुक्रवार सुबह हेमराज मार्किट के टावर में लगी आग पर राजनीति शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कपड़ा मंडी में लगी आग पहले से ही नोटबंदी, जीएसअी के छापों और मंदी की मार झेल रहे व्यापारियोंके लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है। उप्र भाजपा सरकारव्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आकलन कर सच्चे मुआवजे की तुरंत घोषणा करे। साथ ही दमकल की क्षमता का भी आकलन होना चाहिए। वहीँ दूसरी तरफ कानपुर के अनवरगंज इलाके में जहाँ ऐ आर टावर सहित पांच और अन्य इमारतों में आग लगी है उसे जगह का निरिक्षण करने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक औचक दौरे पर कानपुर पहुंच गए। डिप्टी सीएम ने पांचों टावर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा ये दुखद घटना है और इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार व्यापारियों के साथ है। हम इस पर आंकलन करेंगे कि उनकी कितनी क्षति हुई है। उसके बाद सरकार विचार करेगी कि इसमें व्यापारियों की कैसे मदद की जा सकती है। उन्होंने कहां की प्रशासन से वास्तविक क्षति को लेकर जांच कराई जाएगी और उसे कागजों में अंकित कर सरकार के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ अग्निकांड के बारे में बात करते हुए कानपुर की जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए हमारी योजना सफल रही है। उन्होंने बताया कि रेडीमेड कपड़ा बाजार में आग लगने की विस्तृत जांच की जाएगी। साथ ही, नुकसान का आकलन भी कराया जाएगा।

Related posts

समर सीजन में त्वचा पर निखार लाने के लिए ऐसे करें तरबूज का इस्तेमाल

आज होगी डब्ल्यूपीएल की नीलामी, 409 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी

Admin

दिल्ली: शास्त्रीनगर के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल पर लगी भयंकर आग, दमकल की 8 गाडियां पहुंची, आग पर पाया काबू

Live Bharat Times

Leave a Comment