गुजरात के अहमदाबाद से शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन शुरू हो गया है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस को 179 रन का टारगेट मिला था। गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया। गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल, विजय शंकर, राशिद खान और मोहम्मद शमी हैं। चेन्नई द्वारा रखे गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही थी।
बता दें कि गुजरात टाइटंस के रिद्धीमान साहा को अपना डेब्यू मैच खेल रहे राजवर्धन हैंगरगाकर ने आउट किया था। इसके बाद गिल और इम्पैक्ट के खिलाड़ी सुदर्शन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 35 गेंदों में 53 रन की पार्टनरशिप हुई थी। इस बीच शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर की 15वीं फिफ्टी लगाई। परंतु उसके बाद वह जल्दी ही आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि विजय शंकर ने इसके बाद टीम को जीत के करीब ला दिया और आखिर में राशिद खान ने एक ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर जीत पक्की कर दी थी। राशिद ने 3 गेंदों में 10* रन बनाए। सीएसके के लिए डेब्यूटेंट राजवर्धन हैंगरगाकर ने 3 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी…
चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे। सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली थी। परंतु, वे अपने शतक से चूके थे। उन्होंने 50 गेंदों में 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए थे। वहीं, मोईन अली ने 23 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी की बात करे तो उन्होंने 7 गेंदों में 14* रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए थे, जबकि जोशुआ लिटिल को 1 विकेट मिला था।