Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोगा में प्रेमिका को मिलने गए नौजवान का बेरहमी से कत्ल

मोगा – पंजाब में वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। हर रोज एसी खबरें सुनने को मिलती हैं। इसी तरह का मामला सामने आया है जब बीती देर रात अपनी प्रेमिका के घर मिलने गए बडूवाल गांव निवासी रछपाल सिंह साजन (19) की लड़की के परिजनों ने गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को नहर की पटरी पर फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक युवक की कथित प्रेमिका सुखप्रीत सिंह समेत लड़की के चाचा गुरतेज सिंह और छिंदा सिंह के खिलाफ मृतक के पिता जगतार के बयानों पर धर्मकोट थाने में मामला दर्ज किया। इस पर पुलिस ने कहा आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। जिक्रयोग है पंजाब में अमृतपआल के मामले में पुलिस भारी मात्रा में तैनात हैं इसके बीच यह वारदात हो जाना कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पंजाब सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाइए।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

सिर्फ वायरस ही नहीं घर के अंदर के प्रदुषण से भी सर्दी खांसी हो सकती हे।

Live Bharat Times

टी20 विश्व कप के पहले मैच में मोहम्मद शमी ने लिए 4 गेंदों पर 4 विकेट L

Live Bharat Times

हरियाणा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करने के लिए लाइव मैप टेक्नोलॉजी पेश करेगा

Live Bharat Times