मोगा – पंजाब में वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। हर रोज एसी खबरें सुनने को मिलती हैं। इसी तरह का मामला सामने आया है जब बीती देर रात अपनी प्रेमिका के घर मिलने गए बडूवाल गांव निवासी रछपाल सिंह साजन (19) की लड़की के परिजनों ने गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को नहर की पटरी पर फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक युवक की कथित प्रेमिका सुखप्रीत सिंह समेत लड़की के चाचा गुरतेज सिंह और छिंदा सिंह के खिलाफ मृतक के पिता जगतार के बयानों पर धर्मकोट थाने में मामला दर्ज किया। इस पर पुलिस ने कहा आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। जिक्रयोग है पंजाब में अमृतपआल के मामले में पुलिस भारी मात्रा में तैनात हैं इसके बीच यह वारदात हो जाना कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पंजाब सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाइए।