Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चुरू – फिर से जगी सुजानगढ़ को जिला बनाने की आश

चुरू – CM गहलोत ने 19 नये जिलो की घोषणा तो की थी लेकिन उसमे कुछ नाम छुट गये थे या खे की उनको राजनीती के चलते जिला नही बनाया गया उनमे सबसे बड़ा नाम था सुजानगढ़ का l लेकिन अब कुछ और नए ज़िले घोषित करने की मांग थम नहीं रही हैइसी क्रम में नागौर जिले की ‘मीरा नगरी’ मेड़ता सिटी और चूरू ज़िले के सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग पुरज़ोर तरीके से उठाई जा रही है। आपको बता दे की चूरू के सुजानगढ़ को भी जिला घोषित किये जाने की मांग ज़ोर पकड़े हुए है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों की दलील है कि भौगोलिक दृष्टि से विस्तारित सुजानगढ़ जिला बनने के सारे मापदंड पूरे करता है। सुजानगढ़ के जिले की मांग बहुत पहले से चल रही है लेकिन पूरी नही हुई थी l लोगो को उम्मीद थी कि सुजानगढ़ को जिला घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सुजानगढ़ में वापिस धरना प्रदर्शन शुरू हो चूका है l

Advertisement
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

अदार पूनावाला का लक्ष्य 6 महीने में ओमाइक्रोन-विशिष्ट कोविड वैक्सीन लॉन्च करना

Live Bharat Times

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश का दौरा, चुनावी रणनिती हो सकती है तेज

Live Bharat Times

अनार के साथ इसके छिलके भी होते हैं फायदेमंद, जाने त्वचा के लिए इसके फायदे

Live Bharat Times