Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, आंधी के साथ साथ हुई बारिश ,,

दिल्ली

Advertisement
– आज सुबह सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश ने फिर दस्तक दी है। अप्रैल महीने के लगभग हर दिन सुबह और शाम को बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है।   बीते दिन यानी कल शाम भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली थी.   बता दें कि फरवरी में गर्मी बढ़ने के बाद मार्च और अप्रैल के महीने में बारिश का दौर मॉनसून का एहसास दिला रहा है।आए दिन हो रही बारिश से चैत्र के महीने में आषाढ़ महीने जैसा मौसम हो रहा है। हालांकि, ये बारिश किसानों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 4 अप्रैल को पूरी दिल्ली, एनसीआर और गन्नौर, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) एवं आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और आंधी की संभावना है। इसके अलावा किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, शिकोहाबाद, बुलंदशहर, अनूपशहर, नरौरा, जट्टरी, अलीगढ़, कासगंज, रोहतक, खुर्जा में भी अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Related posts

इंडियन-ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर रवीना मेहता ने हाल ही में साकेत मेहता (US Based Investor) संग शादी रचाई

Admin

दिल्ली में कोविड के 980 नए मामले सामने आए; सकारात्मकता दर लगभग 26%

Admin

IPL 2023: DC के डेविड वार्नर ने PBKS के खिलाफ बनाया अनोखा बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Live Bharat Times