Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

7 अप्रैल को होगा मरहूम गायक सिधू मुसेवाला का नया गीत

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। सिद्धू का नया गाना ‘मेरा नाम’ 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में सिद्धू मूसेवाला का साथ बरना बॉयज और स्टील बैंगल्स ने दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गाने का पोस्टर और गाने की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गौरतलब हो कि कई महीनों से सिद्धू का कोई नया गाना रिलीज नहीं हुआ है, ऐसे में सिद्धू मूसेवाले को चाहने वालों को अब 7 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार करना होगा. बता दें कि सिद्धू के निधन के बाद रिलीज होने वाला यह तीसरा गाना होगा। इससे पहले एसवाईएल पर ‘वॉर’ गाना रिलीज हो चुका है.बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 19 मार्च को मनसा की अनाज मंडी में उनकी पहली बरसी मनाई गई। मुसेवाला के गाने का फैन वेट कर रहे हैं।

Related posts

उर्फी जावेद ने साजिद खान पर निकाला गुस्सा। बोलीं- लड़कियों को प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोपी का सपोर्ट क्यों?

Admin

OTT मैजिक: दुनिया भर में OTT प्लेटफॉर्म्स की कमाई 10 लाख करोड़ से ज्यादा, इन प्लेटफॉर्म्स ने 3 रेवेन्यू मॉडल से कमाई

Live Bharat Times

दिशा पटानी ने गुलाबी साड़ी में डाला हॉटनेस का तड़का, नेट की साड़ी देखकर बेकाबू हो गए फैन्स

Live Bharat Times