Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

7 अप्रैल को होगा मरहूम गायक सिधू मुसेवाला का नया गीत

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। सिद्धू का नया गाना ‘मेरा नाम’ 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में सिद्धू मूसेवाला का साथ बरना बॉयज और स्टील बैंगल्स ने दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गाने का पोस्टर और गाने की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गौरतलब हो कि कई महीनों से सिद्धू का कोई नया गाना रिलीज नहीं हुआ है, ऐसे में सिद्धू मूसेवाले को चाहने वालों को अब 7 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार करना होगा. बता दें कि सिद्धू के निधन के बाद रिलीज होने वाला यह तीसरा गाना होगा। इससे पहले एसवाईएल पर ‘वॉर’ गाना रिलीज हो चुका है.बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 19 मार्च को मनसा की अनाज मंडी में उनकी पहली बरसी मनाई गई। मुसेवाला के गाने का फैन वेट कर रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Heart Care: दिल की बीमारी से बचाने और खून को पतला करने में मदद करता है ये घरेलू नुस्खा!

Admin

प्राइवेट स्कूलों के टीचरों को मिलेगा ग्रेड्यूटी का लाभ सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश।

Live Bharat Times

चकड़ा एक्सप्रेस से कमबैक कर रहीं अनुष्का शर्मा हुईं ट्रोल, यूज़र्स बोले- फिल्म में झूलन को लेना बेहतर होगा

Live Bharat Times