भारतीय बाजार के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। कल महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहने के बाद आज ग्रीन जोन में बाजार खुल गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स 85 अंक बढ़कर 59191 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में निफ्टी 23 अंक की बढ़त के साथ 17421 के स्तर पर खुला।
Advertisement
मंदी की आशंका के चलते कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके मुकाबले सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोना करीब 3 फीसदी बढ़कर 2038 डॉलर पर पहुंच गया। जबकि क्रूड में भी मजबूती देखने को मिली है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 17200 के सपोर्ट स्तर से ऊपर रहेगा, बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। 17500 पर बढ़त के लिए रेजिस्टेंस देखा जा सकता है। अगर निफ्टी इस बैरियर को तोड़ता है तो इसमें फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।