Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नसब्रेकिंग न्यूज़

सेंसेक्स 85 अंक की तेजी के साथ 59191 पर खुला

भारतीय बाजार के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। कल महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहने के बाद आज ग्रीन जोन में बाजार खुल गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स 85 अंक बढ़कर 59191 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में निफ्टी 23 अंक की बढ़त के साथ 17421 के स्तर पर खुला।

Advertisement

मंदी की आशंका के चलते कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके मुकाबले सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोना करीब 3 फीसदी बढ़कर 2038 डॉलर पर पहुंच गया। जबकि क्रूड में भी मजबूती देखने को मिली है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 17200 के सपोर्ट स्तर से ऊपर रहेगा, बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। 17500 पर बढ़त के लिए रेजिस्टेंस देखा जा सकता है। अगर निफ्टी इस बैरियर को तोड़ता है तो इसमें फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।

Related posts

तमिलनाडु में बंधक बनी 28 लडकियों में से 7 लडकियों की सकुशल हुई घर वापसी।

Live Bharat Times

IDFC फर्स्ट बैंक में FD पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, यहां देखें बैंक की नई ब्याज दरें

Live Bharat Times

शिंदे-फडणवीस सरकार अब बॉलीवुड पर कसेगी शिकंजा! जल्द करेगी ये फैसला

Admin