Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2023 / धोनी और कोहली के क्लब में शामिल हुए संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के टॉप स्कोरर बनने के साथ हासिल की यह सिद्धि 

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। बता दें कि उस मैच के बाद संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया।

बुधवार के मैच के बाद संजू सैमसन को एक एलीट लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल हैं। बता दें कि संजू ने मौजूदा आईपीएल 2023 के पहले दो मैचों में 55 और 42 रन की पारियां खेली हैं।

आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने दूसरे मैच में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान के टॉप स्कोरर बन गए हैं और बतौर कप्तान 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। सैमसन ने बतौर कप्तान अपने 33वें मैच में अपने बल्लेबाजी करियर के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है। संजू सैमसन के नाम अब 3138 रन हो गए हैं। जबकि इस टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने 3098 रन बनाए। इस लिस्ट में जॉश बटलर भी हैं जिन्होंने राजस्थान के लिए 2377 रन बनाए हैं। बता दें कि अजिंक्य रहाणे के बाद सैमसन को 2021 में टीम की कमान सौंपी गई थी। उन्हों ने अब तक 33 मैचों में टीम की कप्तानी की है।

Related posts

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: खेरालू में जनसभा में गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस राज में पाकिस्तान से घूस आता था कोई भी

Admin

VIDEO शेयर कर बीजेपी का दावा- जेल में मसाज देते दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन

Admin

लोगों की दुआओं का हुआ असर, आज वेंटिलेटर से हटाए जा सकते हैं राजू श्रीवास्तव

Live Bharat Times