Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जयपुर – पेपर लीक माफिया शेर सिंह ने बनाई भामाशाह की छवि

पेपर लीक माफिया शेर सिंह को पुलिस ने धर लिया है l इसने पेपर लीक से करोड़ो छापे थे lसिरोही के भावरी गांव में वाइस प्रिंसिपल पद पर कार्यरत शेरसिंह मीणा ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए थे।   पेपर लीक माफिया शेरसिंह मीणा की जिस भी गांव के सरकारी स्कूल में पोस्टिंग होती थी वो वहां काली कमाई से भामाशाह वाली छवि बनाता था। इससे उस पर कोई भी शक नहीं करता था जिस से वो अपने काले कारनामे छिपा कर अपना काम करता रहे lइसके अलावा  भावरी गांव से पहले उसकी पोस्टिंग जयपुर के पास फागी में थी। जहाँ इसकी इमेज भामाशाह की थी lभावरी गांव में पोस्टिंग के दौरान शेरसिंह ने गांव के मंदिर और स्कूल में लाखों रुपए दान किए थे। गांव के नंबेश्वर मंदिर में उसने 51 हजार रुपए दान में दिए थे l इसके आलावा जागरण कार्यक्रमों में भी वो हजारो रूपये देता था जिस से उसकी इमेज भामासाह व् समाज सेवी की बनी रहे और उसपे कोई शक ना कर सके l

Advertisement
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

चुनाव आयोग ने एनसीबी निदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक, पांच चुनावी राज्यों में नशे की रोकथाम को लेकर हुई चर्चा

Live Bharat Times

सेंसेक्स 290 अंक ऊपर 58365 पर खुला, भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल

Live Bharat Times

मोबाइल फोन की स्क्रीन पे लगातार व्यस्त रहेने से जानिए क्या नुकसान हो सकते हैं

Live Bharat Times

Leave a Comment