पेपर लीक माफिया शेर सिंह को पुलिस ने धर लिया है l इसने पेपर लीक से करोड़ो छापे थे lसिरोही के भावरी गांव में वाइस प्रिंसिपल पद पर कार्यरत शेरसिंह मीणा ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए थे। पेपर लीक माफिया शेरसिंह मीणा की जिस भी गांव के सरकारी स्कूल में पोस्टिंग होती थी वो वहां काली कमाई से भामाशाह वाली छवि बनाता था। इससे उस पर कोई भी शक नहीं करता था जिस से वो अपने काले कारनामे छिपा कर अपना काम करता रहे lइसके अलावा भावरी गांव से पहले उसकी पोस्टिंग जयपुर के पास फागी में थी। जहाँ इसकी इमेज भामाशाह की थी lभावरी गांव में पोस्टिंग के दौरान शेरसिंह ने गांव के मंदिर और स्कूल में लाखों रुपए दान किए थे। गांव के नंबेश्वर मंदिर में उसने 51 हजार रुपए दान में दिए थे l इसके आलावा जागरण कार्यक्रमों में भी वो हजारो रूपये देता था जिस से उसकी इमेज भामासाह व् समाज सेवी की बनी रहे और उसपे कोई शक ना कर सके l
जयपुर – पेपर लीक माफिया शेर सिंह ने बनाई भामाशाह की छवि
Advertisement