मानसा– मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का उसकी मौत के बाद तीसरा गाना रिलीज़ हुआ है। बता दें बरना बॉय के साथ दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का संयुक्त गीत मेरा नाम (मेरा नाम) रिलीज हो गया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मूसेवाला की विश्व प्रसिद्ध नाइजीरियाई रैपर गायक और गीतकार बर्ना बॉय के साथ दोस्ती रही है। दोनों सिंगर्स के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।बता दें कि दिवंगत सिंगर का ये तीसरा गाना मर्डर के बाद रिलीज किया गया है। इससे पहले ‘एस.वाई.एल. ‘वॉर्स’ को रिलीज़ किया गया था। इस मौके पर मूसेवाला के पिता चमकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला ने 3 दर्जन से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं, जो समय-समय पर जारी किए जाएंगे। उनका कहना है कि वह सिद्धू के नए गानों के ज़रिए 8 या 10 साल तक जिंदा रखेंगे। सिद्धू के फैंस का उस के लिए प्यार देख कर उसको काफी हौंसला मिलता है।