Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सिंगर अदनान सामी के भाई ने लगाए उन पर गंभीर आरोप

पाकिस्तान से आकर भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सिंगर अदनान सामी अब एक विवाद में उलझते नजर आ रहे हैं। उनपर उनके सगे छोटे भाई जुनैद सामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जुनैद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर चौंकने वाले खुलासे किए हैं। जुनैद ने पोस्ट में अदनान के अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो बनाने, फर्जी डिग्री खरीदने जैसे कई गंभीर आरोप के साथ उनके भारतीय नागरिकता लेने की वजह का भी खुलासा किया है।

अदनान को दी खुली चुनौती
अदनान सामी के भाई जुनैद सामी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर शेयर किया। जिसमें उन्होंने सिंगर के बारे में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिन्हें जानकर हर कोई हैरान है। पोस्ट में जुनैद ने लिखा है, “इमरान खान बनने का समय आ चुका है। मैं अपने बड़े भाई अदनान सामी के बारे में कई सच से पर्दा उठाने जा रहा हूं। क्योंकि अब मुझे सिर्फ ऊपर वाले का खौफ है और किसी का नहीं। मैं ये सब करना नहीं चाहता, लेकिन मुझे ऐसा करना ही होगा, क्योंकि अब सच का बाहर बेहद जरुरी है।” इसके आगे जुनैद ने अपनी बात को सच साबित करने के लिए अदनान को चैलेंज करते हुए लिखा है, “मैं अदनान को चुनौती देता हूं कि वो मेरी किसी भी बात में से एक को भी गलत बता दें।”
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

पलक तिवारी ने रेड बिकिनी पहनकर पूल में एंजॉय करते हुए शेयर की हॉट तस्वीरें

Live Bharat Times

भारतीय ओलंपिक संगठन को IOC का अंतिम अल्टीमेटम, IOA पर निलंबन की तलवार लटकी

Live Bharat Times

कभी बैकलेस गाउन में तो कभी नियॉन कलर की बिकिनी में जाह्नवी ने लगाया हॉटनेस का तड़का

Admin