Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नसब्रेकिंग न्यूज़

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू किया क्रेडिटलाइन जानिए क्या है

अभी तक बैंक लोन हमें हमारे क्रेडिट स्कोर को देख करके ही मिलते थे, साथ ही लोन लेने के लिए हमें काफी चक्कर भी काटने पड़ते थे। दूसरी ओर अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई का दायरा बढ़ाते हुए इस काम को आसान कर दिया है, जहां डिजिटल क्रेडिट लाइन के जरिये आप आसानी से लोन पा सकेंगे। इसके साथ ही इसे लोन को अब यूपीआई द्वारा क्रेडिट लाइन का उपयोग करके आसानी से पाया जा सकेगा।

Advertisement
क्या है यूपीआई डिजिटल क्रेडिट लाइन
बता दें कि आरबीआई ने नयी मौद्रिक नीति की घोषणा के साथ यूपीआई के दायरे को काफी विस्तृत किया है, जहां अब अगर किसी को लोन चाहिए होगा तो वह यूपीआई डिजिटल क्रेडिट लाइन के जरिये आसानी से लोन पा सकेगा, ऐसे में यूपीआई का उपयोग और भी बढ़ेगा।
यूपीआई डिजिटल क्रेडिट लाइन के लाभ
बता दें कि अभी कई डिजिटल पेमेंट्स एप्स में बॉय नाउ पेय लेटर की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसको अब आरबीआई ने विस्तृत किया है। वहीं इसके साथ ही अब Rupay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से भी जोड़ा जाएगा, जिसके कई फायदे लोगों को होंगे। दूसरी ओर क्रेडिट लाइन के विस्तृत होने से आम लोगों को अलग-अलग कार्ड कैरी नहीं करने पड़ेंगे, जहां वह क्रेडिट कार्ड के जुड़े होने पर यूपीआई के जरिये ही आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। इसके साथ ही आमतौर पर जब लोग क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो क्रेडिट कार्ड बनने में काफी समय लगता है, वहीं यूपीआई डिजिटल क्रेडिट लाइन के जरिये यह काम आसानी से हो जायेगा।

Related posts

IPL 2023 में कोरोना की दस्तक, संक्रमित हुआ यह दिग्गज, खुद ट्वीट कर कहा ‘मैं पॉजिटिव हूं’

Admin

अमोल पराशर का कहना है कि ट्रिपलिंग से उन्हें प्रसिद्धि मिली: ‘मैं उसी का खा रहा हूं’

Live Bharat Times

इस्तेमाल न करने पर बैंक खाता बंद कर दें, इस्तेमाल न करने पर कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं

Live Bharat Times