दमन ज़िला क्रिकेट प्रीमीयर लीग के दुसरे दिन सुबह के सत्र में पहिला मैच नेक्टर नानी दमन एवं स्पोर्टी 11 इन टीम के बीच खेला गया। नेक्टर नानी दमन ने टॉस जीत कर पाहिले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया नेक्टर नानी दमन की तरफ से मेघ पटेल ने 31 रन की अच्छी पारी खेली स्पोर्टी 11 के गेंदबाज सरल प्रजापति ने 4 ओवर में 7 रन दे कर 3 विकेट लिए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 99 रन स्कोर किये एवं स्पोर्टी 11 को 100 रन का लक्ष दिया I जवाब में उतरी स्पोर्टी 11 की तरफ से स्टार खिलाडी हेमांग पटेल 13 गेदों में 30 एवं उमंग रोहितकुमार 10 गेदों में 28 स्कोर कर 12 वे ओवर में ही अपने टीम को जीता दिया I पाहिले मैच के मैन ऑफ़ द मैच में रूप में सरल प्रजापति को खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारी अक्षय कोटलवार द्वारा ट्रॉफी देकर सन्मानित किया गया I दुसरे दिन रात्री के सत्र में मैच कमांडिंग कोस्टल एवं ड्रास्टिक दाभेल के बिच में खेला गया I रात्री मैच के दौरान विवेकानंद क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की भारी मौजूदगी रही ।ज्ञातव्य है कि संघ स्तरीय चैंपियन क्रिकेट लीग और जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के आयोजन के पीछे प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी छुपी प्रतिभा को निखारना और लोगों के बीच लाना है।
दमण ज़िला क्रिकेट प्रीमीयर लीग में स्पोर्टी 11 ने अपना पहेला लीग मैच 5 विकेट से जीता
Advertisement