Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नसब्रेकिंग न्यूज़

केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत शादी की उम्र में बेटी को मिलेंगे 64 लाख! आज ही खुलवाएं खाता, जान लीजिए फायदे

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में नई ब्याज दरों की घोषणा की है। ये नई ब्याज दरें चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 के लिए हैं। जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज की दरें 7.60 फीसदी से बढ़ाकर अब 8 फीसदी कर दी है। बता दें कि एसएसवाई पर ब्याज दर हर तीन महीने में तय होती है। लेकिन, आप इस स्कीम में 7.60 फीसदी से 8 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। यह योजना बेटियों के लिए है। इस योजना में माता-पिता अपनी बेटी के लिए 10 साल की उम्र तक खाता खुलवा सकते हैं।

बेटी के 18 वर्ष की होने पर आधी राशि निकाली जा सकती है।

यदि कोई पिता अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाता है, तो वह 15 साल तक इस योजना में अपना योगदान जमा कर सकता है। बालिका के 18 वर्ष के होने पर परिपक्वता राशि का 50% निकाला जा सकता है। बालिका के 21 वर्ष की होने पर शेष राशि निकाली जा सकती है।

शादी की उम्र तक 64 लाख रुपए मिलेंगे

सुकन्या समृद्धि खाते में अगर कोई व्यक्ति हर महीने 12,500 रुपये जमा करता है तो यह राशि एक साल में 1.5 लाख रुपये हो जाएगी। यह राशि टैक्स फ्री होगी। यदि हम परिपक्वता पर 7.6% की ब्याज दर माने तो निवेशक अपनी बेटी के लिए परिपक्वता तक बड़ी धनराशि जमा करने में सक्षम होगा। बेटी के 21 वर्ष की होने पर यदि निवेशक पूरी राशि निकाल लेता है तो परिपक्वता राशि 63 लाख 79 हजार 634 रुपये होगी। इसमें आपके द्वारा निवेश की जाने वाली राशि 22,50,000 रुपये होगी। जबकि ब्याज आय 41,29,634 रुपए होगी। इस प्रकार, यदि कोई निवेशक सुकन्या समृद्धि खाते में प्रति माह 12,500 रुपये जमा करता है, तो बेटी के 21 वर्ष की होने पर लगभग 64 लाख रुपये होंगे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

कन्फर्म! Maruti Baleno का नया फेसलिफ्ट मॉडल इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स

Live Bharat Times

गुजरात सरकार कराएंगी 10,400 प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार, सीएम भूपेन्द्र पटेल की अगुवाई में हुए MOU

Live Bharat Times

जान से मारने की धमकी के बाद सलमान खान को मिली Y+ सुरक्षा; कंगना रनौत ने कहा, ‘डरने की कोई बात नहीं’